शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के फिल्मी करियर को लेकर बॉलीवुड फैन्स लंबे समय से किसी खबर के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान अब वेब सीरीज से डेब्यू कर सकते हैं. इस बात की जानकारी पिंकविला की रिपोर्ट में दी गई है. लेकिन शाहरुख खान के बेटे की प्लानिंग एक्टर बनने की नहीं है. जी हां, सही सुना आपने. आर्यन खान बतौर राइटर सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्यन खान रेड चिलिज एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज के राइटर हो सकते हैं. दो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. जिसमें एक अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है और दूसरी एक फिल्म. जिन्हें रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बनाएगा. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज एक जुनूनी फैन की कहानी बताई जा रही है, जिसमें रोमांच का पुट है. हालांकि फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. अगर सब सही रहता है तो अमेजन प्राइम के इस प्रोजेक्ट को इस साल हरी झंडी मिल सकती है.
बता दें कि 2019 में डेविड लैटरमैन के शो में शाहरख खान ने कहा था कि उनके बेटे की एक्टिंग में आने की कोई प्लानिंग नहीं है. उन्होंने कहा था, 'आर्यन के पास वह नहीं है जो एक एक्टर बनने के लिए जरूरी होती है और उसे लगता है कि वह एक अच्छा राइटर है. मुझे लगता है कि एक्टर बनना अंदर से आता है...उसने मुझसे कहा था कि वह एक्टर बनना नहीं चाहता.' अब नजर आर्यन खान को लेकर ऐलान पर रहेगी.
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं