Click to Expand & Play

नई दिल्ली : बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई पार्टी चलती ही रहती है. अभी दिवाली पार्टी खत्म ही नहीं हुई थी कि बी-टाउन के यंग जेनरेशन हैलोवीन पार्टी जोरों-शोरों से अटेंड करते नजर आए. अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, नव्या नवेली नंदा से लेकर आर्यन खान तक हैलोवीन पार्टी का हिस्सा बने. सोशल मीडिया पर हैलोवीन पार्टी के कई सारे वीडियोज व तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें स्टार किड्स इसमें शामिल होते दिखाई दे रहे हैं. ओरहान अवत्रामणि की हैलोवीन पार्टी में बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स को अलग-अलग लुक में स्पॉट किया गया. इस दौरान आर्यन खान भी नजर आए और उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींच लिया.
वूम्पला से आर्यन खान का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्वैग के साथ हैलोवीन पार्टी में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पार्टी के लिए आर्यन का लुक देखने लायक था. पार्टी को अटेंड करने शाहरुख खान के लाडले ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. ब्लैक पैंट और टी-शर्ट के ऊपर आर्यन ने जैकेट पहनी थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यन अपने ही धुन में चल रहे हैं और सिक्यूरिटी गार्ड्स उनके लिए छाता खोल रही है. छाता देख कर लोग कंफ्यूज हैं कि ये हैलोवीन का पार्ट था कि बारिश से बचने के लिए छाता खोला गया था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'जिन्होंने अभी तक अपनी पहचान नहीं बनाई मीडिया उसकी पहचान बना देता है. वह बस शाहरुख का बेटा है और कुछ नहीं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'कुछ अपने पापा से सीखो कि तहजीब किसे कहते हैं'. अधिकतर लोग इस पोस्ट पर आर्यन को ट्रोल करते ही देखे गए.
ये भी देखें: जान्हवी कपूर पहुंची हैलोवीन पार्टी ब्लैक आउटफिट में