
टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की प्यारी भांजी आरती सिंह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. मशहूर कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की बहन होने के साथ-साथ आरती सिंह कई मशहूर टीवी सीरियल में भी दिख चुकी है. पिछले दिनों आरती अपने वेट लूज प्लान के चलते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस बार एक्ट्रेस साउथ में अनोखे तरीके से डोसा खाते दिखीं तो लोग हैरान हो गए. आरती सिंह का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और उनका देसी अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है.
इस वीडियो में आरती सिंह एक ढाबे पर केले के पत्ते पर डोसा सांभर खाती दिख रही हैं. उनके माथे पर लगे तिलक से पता चल रहा है कि वो साउथ में किसी मंदिर में दर्शन के लिए आई थी. सड़क किनारे एक आम से ढाबे पर रुकने के दौरान आरती सिंह का डोसा खाने का मन हुआ तो वो केले के पत्ते पर आम जनता की तरह डोसा खाने लगीं. आरती का खाने का तरीका देखकर लोग हैरान हो रहे हैं क्योंकि वो केले के पत्ते पर सांभर को मुंह लगाकर पी रही हैं. लोग कह रहे हैं कि वो किसी एक्ट्रेस की तरह बिहेव किए बिना जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं.इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी आरती सिंह को फूडी और चटोरी कह सकते हैं.
इस वीडियो पर आरती सिंह का अंदाज देखकर लोगों का प्यार उमड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा है - क्या कमबैक है. वहीं एक यूजर ने पूछ लिया है - ऐसे सांभर कौन खाता है भला. वहीं एक यूजर ने तो आरती सिंह को पंजाब आने का न्योता भी दे दिया है.एक यूजर ने लिखा है - वाकई देसी स्टाइल है. आपको बता दें कि आरती सिंह ने पिछले साल ही बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी. इस शादी में उनके मामा गोविंदा भी सालों पुरानी कड़वाहट को भुलाकर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं