अरशद वारसी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. अरशद वारसी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' में 'सर्किट' का किरदार निभाकर मिली थी. इस किरदार ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया था. हालांकि अभिनेता पहले से ही प्रसिद्ध थे, लेकिन इस किरदार को करने के बाद उनकी जिंदगी ने मानो यू-टर्न ले लिया हो. हाल ही में अभिनेता को अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था. अरशद वारसी के बारे में तो सब जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि अरशद के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम Zeke Warsi है.
जी हां, अरशद वारसी के बेटे को बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा. आपको बता दें कि जेक वारसी दिखने में बिलकुल अपने पापा पर गए हैं. हालांकि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते, लेकिन अरशद की बेटर हाफ मारिया गोरेटी के इंस्टा हैंडल पर उनके बेटे की फोटो देखने को मिल गई है. इस फोटो को देखने के बाद फैन्स को यकीन नहीं हो रहा कि अरशद वारसी के बेटे इतने बड़े और डैशिंग हैं. वायरल हो रही फोटो में जेक को अपनी बहन के साथ देखा जा सकता है और दोनों के एक-एक पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. फोटो को देखकर लग रहा है मानों दोनों कोई गेम खेल रहे हों.
अरशद वारसी के बेटे Zeke Warsi की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, "हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर का बेटा भी है". गौरतलब है कि 14 फरवरी 1999 को अरशद ने मारिया गोरेटी से शादी की थी. आपको कैसे लगे अरशद वारसी के सुपुत्र? कमेंट कर हमें जरूर बताएं.
इसे भी देखें :स्माइल, पोज, रिपीट : 'भूल भुलैया 2' के लिए कार्तिक और कियारा की प्रमोशन ड्रिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं