विज्ञापन

पांच साल का साथ, दो बच्चे, फिर भी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से शादी नहीं करना चाहते अर्जुन रामपाल, बताई ये वजह

अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से पांच साल के रिश्ते में रहने के बावजूद शादी ना करने के फैसले पर बात की है.

पांच साल का साथ, दो बच्चे, फिर भी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से शादी नहीं करना चाहते अर्जुन रामपाल, बताई ये वजह
अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से शादी करने के फैसले पर की बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं कपल दो बेटे अरिक और आरव के पेरेंट्स हैं. लेकिन दोनों ने पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने और पेरेंट्स बनने के बावजूद  अबतक शादी नहीं की है. इसी बीच एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए शादी क्या है का सवाल पूछा है. दरअसल, बीयर बाइसेप्स नाम के पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कि शादी लोगों को बदल सकती है. 

उन्होंने कहा, "यह मैं नहीं हूं, यह वह नहीं है. शादी क्या है? आखिर एक कागज़ का टुकड़ा. मुझे लगता है कि हम पहले से ही शादीशुदा हैं और इस बारे में मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. लेकिन, कभी-कभी वह कागज़ का टुकड़ा आपको बदल भी सकता है. क्योंकि ऐसा लगता है कि यह स्थायी है, वास्तव में यह एक गलत धारणा है लेकिन आप कानूनी रूप से बंधे हुए हैं."

अपने रिश्ते पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, "यह एक दूसरे के प्रति आपके नजरिया को बदल सकता है. मुझे लगता है कि हम दोनों ऐसा ही महसूस करते हैं. हमारे बीच जो कुछ भी हुआ वह बहुत स्वाभाविक था. मैं इसके बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं इसे बदकिस्मत नहीं बनाना चाहता. मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी के सामने इसे सही साबित करने की ज़रूरत है. हमारे लिए, यह खूबसूरत है. आपको इसे जितना हो सके उतना लंबे समय तक अनुभव करते रहना चाहिए. हम दोनों के मन में, हम एक दूसरे से विवाहित हैं. हम दोनों एक दूसरे को सही दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं और साथ ही, हम प्रेमी-प्रेमिका भी हैं".

आगे कहा, "मैं किसी को यह सलाह नहीं दे रहा हूं या मैं कोई ऐसा व्यक्ति बनने जा रहा हूं, जो आपको इस संस्था के खिलाफ जाने के लिए कहेगा. हो सकता है कि हम शादी कर लें. आप कभी नहीं जानते. मेरे दो खूबसूरत बेटे हैं. मैं धन्य हूं मेरी बेटियां (पहली शादी से) और वह बहुत अच्छी तरह से साथ रहती हैं. मेहर और वह एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह से रहती हैं."

गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी. वहीं 2019 में वह अलग हो गए. उनके इनसे दो बेटियां माहिका और मायरा रामपाल हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com