विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2018

अर्जुन कपूर मां की बरसी पर हुए इमोशनल, लिखा- काश मैं आपको....

25 मार्च को मोना कपूर की बरसी के मौके पर अर्जुन कपूर ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा साथ ही उनके साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. 

अर्जुन कपूर मां की बरसी पर हुए इमोशनल, लिखा- काश मैं आपको....
अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन 25 मार्च, 2012 को हुआ था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की मां मोनी शौरी कपूर को दुनिया से अलविदा कहे 6 साल बीत चुके हैं. 25 मार्च को बरसी के मौके पर अर्जुन ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा साथ ही मोना के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. पटियाला में आगामी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग में व्यस्त अर्जुन ने रविवार को लिखा, "आज पटियाला में शूटिंग कर रहा हूं, काश मैं आपको फोटो भेज पाता यह दिखाने के लिए कि यह जगह कितनी खूबसूरत है. मुझे एहसास हुआ कि मां आपके साथ रेड कारपेट पर चलने या अपनी फिल्में दिखने का मौका नहीं मिला. हालांकि, इतना जानता हूं कि पिछले 6 साल से आप हमेशा मेरे साथ रहीं, मेरी 9 फिल्मों की साथी बनीं और अंशुला का सराहा बनीं."

श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोले अर्जुन कपूर, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...
 
 

As I was shooting by a canal today in Patiala wishing I could send u a picture of how nice the location was Mom I realised I never quite got to walk the red carpet with u to show u one of my films but I’m certain in the last 6 years u have walked every step of the way with me thru these 9 films Along with mine & Anshula s personal journeys...wish u were here Mom so much has transpired so much where I would have looked at u for answers and looked at u to draw strength...I don’t know if I’m doing a decent job at it but I’m taking one day at a time and making each moment count trying to be a truthful reflection of u n ur teachings...can’t believe it’s been 6 years to the day but I have thought of u every breath I have taken pls smile spread ur warmth n positivity wherever u are cause god knows the world me and Anshula need it...love u forever and beyond...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा: पिता का सहारा बने अर्जुन कपूर, तस्वीरों में देखें आखिरी सफर

अर्जुन ने अपनी छोटी बहन अंशुला का जिक्र करते हुए लिखा, "हमें नहीं पता कि हम जिंदगी में कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आपने हमें जो कुछ सिखाया है, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. मुझे यकीन नहीं होता कि 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन मेरी हर सांस ने आपको हमेशा याद किया है."
 
जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द

मालूम हो कि, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से साल 1983 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं अर्जुन और अंशुला कपूर. साल 1996 में मोना को तलाक देकर बोनी कपूर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी की थी. पति से अलग होने के बाद मोना ने दोनों बच्चों की परवरिश की. केंसर से पीड़ित मोना का निधन 25 मार्च, 2012 को हुआ था. मोना के निधन के 2 महीने बाद अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म 'इश्कजादे' रिलीज हुई थी.  

VIDEO: अर्जुन कपूर से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com