बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान (Sohail Khan), उनके बेटे निर्वाण खान (Nirvaan Khan) और भाई अरबाज (Arbaaz Khan) खान को क्वारंटीन के लिए ताज लैंड एंड होटल भेज दिया गया है. इस तरह उन्हें अपना क्वारंटीन का समय अब ताज होटल में गुजारना होगा. अरबाज खान, सोहेल खान और निर्वाण खान पर कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर मालमा दर्ज किया गया है.
अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे निर्वाण खान (Nirvaan Khan) दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दुबई से मुंबई लौटे हैं. उन्हें दिशा-निर्देशों के अनुसार बांद्रा में स्थित एक होटल में ठहरने के लिए कहा गया था, लेकिन वह तीनों ही अपने घर चले गए. ऐसे में तीनों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को कोविड-19 संस्थागत पृथकवास नियमों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों द्वारा दी गई.
खार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और निर्वाण खान (Nirvaan Khan) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह निर्णय किया गया था कि दुबई और ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों को सात दिनों तक क्वारंटीन में रहना है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन कोविड-19 से अधिक संक्रामक है. ऐसे में सरकार सावधानियां बरतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं