
बॉलीवुड स्टार एक्टर अरबाज खान हाल ही में एयरपोर्ट पर बेहद कैजुअल लुक में नजर आए तो लोगों की निगाहें उन पर ठहर गईं. दरअसल अरबाज खान कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर कहीं जाने के लिए निकल रहे थे कि कुछ लोगों ने उन्हें फोटो के लिए घेर लिया. इन सबके साथ फोटो खिंचवाकर अरबाज निकल ही रहे थे कि एक बच्चे की आवाज ने उनके कदम रोक दिए. इसके बाद अरबाज ने अपने इस नन्हे फैन के लिए बाकायदा रुककर कुछ अच्छे पोज दिए और फिर वो आगे निकले. बच्चे के लिए अरबाज का ये वॉर्म रिस्पॉन्स लोगों को भा रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज ब्लू चेक शर्ट शर्ट में काफी डैशिंग लग रहे हैं. वो कहीं बाहर जा रहे थे कि कुछ फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखते हैं. खान परिवार में खास बात यही देखने में आती है कि सभी लोग अपने फैंस के साथ काफी प्यार से पेश आते हैं. दबंग फेम प्रोड्यूसर अरबाज खान भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके पीछे एक बच्चे ने आवाज लगाई. सर सर.अरबाज ने जब पीछे मुड़कर देखा तो वो पीछे की तरफ गए और बाकायदा बच्चे के बराबर झुककर उसके साथ सेल्फी क्लिक करवाई.
अरबाज का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है. अरबाज के इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल रहे हैं और इस पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा है कि वो इसे पसंद करते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है - वाह बच्चा कितना क्यूट है. एक यूजर ने लिखा है - सो क्यूट नो एटीट्यूड.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं