पद्मभूषण से सम्मानित म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को उनके बेटे ए आर आमीन ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पिता के बर्थडे पर बेटे ने विश करने का जो तरीका चुना है वह भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 6 नेशनल अवॉर्ड के अलावा रहमान दो एकेडमी, दो ग्रेमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. यही वजह है कि इस खास दिन उन्हें दूर देशों से भी बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन बेटे की बधाई ने सबका दिल जीत लिया है. ए आर आमीन ने एवेंजर एंड गेम स्टाइल में अपने पिता को बर्थडे विश किया है.
जय हो जैसे शाहकार रच चुके ए आर रहमान के बेटे ए आर आमीन खुद एक सिंगर हैं. आमीन ने रहमान के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है. जिसमें पापा और बेटे का शाही अंदाज और खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. फूलों से सजे बैकग्राउंड में रहमान डार्क कलर के कुर्ते में हैं जबकि आमीन ग्रे शेड का कुर्ता पहने हैं. ये कॉम्बिनेशन भी दोनों की बॉन्डिंग जितना ही शानदार नजर आ रहा है. पर, दिल जीत रहा फोटो पर आमीन का दिया कैप्शन. जिसमें उन्होंने लिखा है हैप्पी बर्थडे टू द वर्ल्ड बेस्ट डेड. इसके बाद हैश टैग लगा कर लिखा है आई लव यू 3000. एवेंजर मूवीज के शौकीन को याद ही होगा ये डायलॉग आयरन मैन की नन्हीं सी बेटी उन्हें बोलती है.
इस पोस्ट की खासियत इतने पर ही खत्म नहीं होती. दोनों पापा बेटा न सिर्फ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रखते हैं बल्कि अपना बर्थडे भी शेयर करते हैं. ए आर रहमान और ए आर आमीन की बर्थ डेट सेम है. यही वजह है कि रहमान को विश करने वाले फैन्स आमीन को भी विश कर रहे हैं. जोनिता गांधी ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है कि हैप्पी बर्थडे बोथ ऑफ यू. हर्षदीप कौर ने भी लिखा हैप्पी बर्थडे टू यू टू. माधुरी दीक्षित और महेश बाबू जैसे स्टार्स ने भी लीजेंड रहमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं