विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

अनुष्का शर्मा को कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर आया गु्स्सा बोलीं- यह एक होने का समय...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का डॉक्टरों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर रिएक्शन आया है, उन्होंने ट्वीट कर ये बात कही है.

अनुष्का शर्मा को कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर आया गु्स्सा बोलीं- यह एक होने का समय...
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर लगातार मेहनत कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात डॉक्टर और नर्स मिलकर वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग डॉक्टरों और कोरोना (Corona) से ठीक हुए लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं, साथ ही उनके साथ बदसलूकी भी कर रहे हैं. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रिएक्शन आया है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Twitter) ने डॉक्टरों के साथ इस भेदभाव को लेकर अपनी चिंता जाहिर की  है.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Twitter) ने लिखा है, "ऐसी रिपोर्ट पढ़कर काफी परेशान हूं जिसमें मेडिकल स्टाफ और कोरोना वायरस के मरीजों के साथ लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं. इस समय में, हम एक-दूसरे का ध्यान रखें."

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आगे कहा, "अपने साथी नागरिकों के साथ गलत व्यवहार ना करें. यह एक होने का समय है. और एक साथ खड़े रहने का समय है." अनुष्का शर्मा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं बता दें, डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जो कोई भी डॉक्टर्स और नर्सों के साथ गलत व्यवहार करेगा उसके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com