
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और विराट कोहली की लेडी लव अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के चलते लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. अनुष्का जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. फैंस जब भी अनुष्का का जिक्र करते हैं तो उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के भी कसीदे पढ़ते हैं. सबसे खास बात यह है कि अनुष्का वेस्टर्न लुक में जितनी ग्लैमरस दिखती हैं, इंडियन लुक में भी उतनी ही ग्रेसफुल नजर आती हैं. यही नहीं अपने सिंपल सोबर लुक से भी अनुष्का फैंस की धड़कनें बढ़ा देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी सन किस्ड तस्वीरें भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. चलिए आपको दिखाते हैं अनुष्का के सबसे ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक्स.
अनुष्का शर्मा के इस इंडियन लुक से आपके लिए नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. इस तस्वीर में उन्होंने नियॉन ग्रीन कलर की सब्यसाची ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर में अनुष्का का परफेक्ट फिगर नजर आ रहा है. ग्लैमरस दिखने के साथ ही इस लुक में अनुष्का बहुत ही ग्रेसफुल नजर आ रही हैं.
अनुष्का बी-टाउन के स्टाइलिश सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए. अपने इस ग्लैमरस लुक से अनुष्का शर्मा फैंस के होश उड़ा रही हैं. ब्लैक लॉन्ग कट आउट गाउन में एक्ट्रेस बहुत ही सिज़लिंग दिख रही हैं. इस साइड हाई स्लिट ड्रेस में अनुष्का से नज़रें हटाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा. इस ड्रेस में उनके पोज भी फैंस की धड़कनें बढ़ा रही हैं.
यह तस्वीर अनुष्का के मालदीव वेकेशन की है. इस तस्वीर में अनुष्का ने अपने टोंड फिगर को ब्लैक ड्रेस में फ्लॉन्ट किया है.गोल्डन हूप ईयरिंग्स और स्टाइलिश हैट पहनें दीवा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. इस तस्वीर में आंखें बंद किये हुए अनुष्का बहुत ही अट्रैक्टव दिख रही हैं.
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की ट्रू फैशनिस्टा हैं. वो जो भी ड्रेस पहनती हैं, उसे अच्छे से कैरी करना जानती हैं. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए. अनुष्का एक बेंच पर बैठी हुई हैं और अपने इस स्टनिंग लुक में बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. दीवा ने बेज कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. गोल्डन कलर के इयररिंग्स, गॉगल और रिस्ट वॉच के साथ अनुष्का ने अपने लुक को सिंपल और रॉयल बनाया है.
ओलिव ग्रीन कलर के शर्ट में मुस्कुराते हुए अनुष्का शर्मा को देखकर एक बार फिर आप उनके फैन हो जाएंगे. खुले हुए बाल हाथ में घड़ी और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है. कानों में छोटा सा डायमंड इयररिंग और उनकी फ्लॉलेस स्किन अनुष्का की ब्यूटी को एनहांस कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं