विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2025

अनुराग कश्यप का असिस्टेंट, जो जा चुका है जेल, बना हीरो तो दे दी कई हिट फिल्में, अब ब्लॉकबस्टर मूवी की हो रही चर्चा

मसान, लव शव ते चिकन खुराना और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम कर चुके इस एक्टर का चॉल में बचपन बीता है. 

अनुराग कश्यप का असिस्टेंट, जो जा चुका है जेल, बना हीरो तो दे दी कई हिट फिल्में, अब ब्लॉकबस्टर मूवी की हो रही चर्चा
Anurag Kashyap assistant: चॉल में जन्मा यह बच्चा दे चुका है 800 करोड़ी फिल्म
नई दिल्ली:

2015 में रिलीज हुई मसान फिल्म, जिससे एक लड़के ने डेब्यू किया. उसका डायलॉग ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे. काफी फेमस हुआ और आज मीम्स में अक्सर वायरल होता रहता है. यह और कोई नहीं एक्टर विक्की कौशल हैं, जिनकी लेटेस्ट रिलीज छावा इन दिनों चर्चा में हैं, जिसने 800 करोड़ की कमाई हासिल की है. श्याम कौशल के बेटे विक्की कौशल ने अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर की से 2012 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू की. इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा. 

दरअसल, निर्देशक अनुराग कश्यप ने कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि विक्री कौशल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब क्रू बिना आधिकारिक अनुमति के सीन शूट कर रहा था. ख़ास तौर पर, वे स्थानीय माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध रेत खनन कार्यों की वास्तविक फुटेज शूट कर रहे थे. इसके चलते कौशल को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बाद में फिल्म यूनिट के हस्तक्षेप और प्रोडक्शन में उनकी पहचान और भूमिका को स्पष्ट करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था.

विक्की कौशल ने लव शव ते चिकन खुराना में छोटा सा रोल किया. जबकि मसान में वह लीड हीरो के तौर पर नजर आए. अब वह भले ही विक्की कौशल एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब वह मुंबई के मलाड में एक चौल में रहा करते थे. विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया,  "मेरा जन्म एक चॉल के 10×10 के कमरे में हुआ था और हम पड़ोस के अन्य लोगों के साथ एक ही बाथरूम इस्तेमाल करते थे. मेरे पिता ने स्टंट डायरेक्टर के रूप में सफलता हासिल करने से पहले कई सालों तक कई फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना किया. लेकिन मेरे माता-पिता ने यह सुनिश्चित किया कि मैं और मेरा भाई परिवार के संघर्ष के बारे में सब कुछ जानते हों." 

16 मई 1988 को मुंबई में जन्मे विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल भी एक बॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर और स्टंट डायरेक्टर हैं. छावा एक्टर ने फिल्मों में आने से पहले विकी कौशल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की, लेकिन पढ़ाई के दौरान उन्हें एहसास हो गया था कि वो ऑफिस जॉब के लिए नहीं बने, इसलिए उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद राजी, संजू, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, सरदार उधम सिंह, जरा हटके जरा बचके, सैम बहादुर और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में उन्होंने की. 

छावा की बात करें तो 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. फिल्म ने 716.6 करोड़ का भारत में ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 800 करोड़ पार है. वहीं फिल्म का बजट केवल 130 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com