
फिल्म निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार मामला जाति विशेष को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर उनकी कथित टिप्पणी के खिलाफ हाल ही में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. जबकि सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली को रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसका जिक्र उन्होंने नए पोस्ट में माफी मांगते हुए किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'फुले' फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच ब्राह्मण समाज पर अनुराग कश्यप ने एक टिप्पणी की थी, जो लोगों को रास नहीं आई और मामला पुलिस तक पहुंच गया.
अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत फैला रही है. कोई भी कार्य या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के ठेकेदारों से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें."

आगे उन्होंने लिखा, "मैंने जो कहा, उसे वापस नहीं लूंगा. मुझे जितना गाली देना है दे लो. मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा. माफी चाहिए तो ये लो. ब्राह्मणों, महिलाओं को छोड़ दो. ये मूल्य हमारे शास्त्रों में भी हैं, मनुवाद को छोड़कर. तय करो कि तुम कौन से ब्राह्मण हो. बाकी, ये मेरी माफी है."
गौरतलब है कि यह आक्रोश अनुराग कश्यप के उस जवाब के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर से कहा, "ब्राह्मण आपके पिता हैं. जितना अधिक आप उनसे पंगा लेंगे, उतना ही वे आपको जलाएंगे." उन्होंने जवाब दिया था, "मैं ब्राह्मणों पर पेशाब कर दूंगा, कोई समस्या है?" उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं