
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) काफी समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना कर रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद अंकिता को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी ट्रोल किया गया था. विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर लोग उन पर सवाल उठाते हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सुबह 6.30 बजे अपने फैन्स के साथ लाइव सेशन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह मेडिटेशन का अपना एक साल पूरा करने वाली हैं. अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे मेडिटेशन ने काफी मदद की.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा कि उन्होंने मेडिटेशन की शुरुआत 1 जनवरी 2020 से की थी और कुछ ही दिनों में उन्हें एक साल पूरा हो वाला है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह पहले कभी सुबह नहीं उठती थी और ज्यादातर 11 बजे के बाद ही उठती थीं, हालांकि, मेडिटेशन के कारण उन्होंने सुबह 4.30 बजे उठना शुरू कर दिया और सुबह वॉक पर जाने लगीं. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले उन्हें एक साथ कुछ मिनटों तक बैठने के लिए काफी दिक्कत होती थी, हालांकि, अब वह कई घंटों तक यह कर सकती हैं.
लाइव सेशन के दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने ट्रोल्स को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे दिखता है कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं और यह मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. हालांकि, मैं ठीक हूं. क्योंकि मैं एक मजबूत लड़की हूं. अंकिता लोखंडे ने यह भी कहा कि अगर किसी को उनसे कोई दिक्कत है तो वह उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं या फिर उनके अकाउंट पर ना आए. इसके साथ ही अंकिता ने प्यार और सकारात्मकता फैलाने की बात कही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं