
सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत एयर ग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की एक्साइटमेंट साफ तौर पर देखी जा सकती है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Video) इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए भावुक होती भी नजर आईं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कितना सुंदर तरीके से यह लिखा और व्यक्त किया गया है. इन यादों के लिए धन्यवाद. सुशांत तुम्हें हम और तुम्हारे फैन्स काफी मिस करेंगे."
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने आगे लिखा, "काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे. यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था, खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार. क्योंकि जब तू यहां जमीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे. क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब."
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे. तभी से उनके फैन्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं