
स्टाइलिश और ग्लैमरस के अलावा बेहद क्लासी हैं अनन्या पांडे
बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने दिलकश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अनन्या वेस्टर्न ड्रेसेस में जितनी खूबसूरत लगती हैं एथनिक लुक में भी उनसे नजरें हटाना उतना ही मुश्किल हो जाता है. तो अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने एथनिक लुक को लेकर कंफ्यूज हैं और एथनिक में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अनन्या पांडे की साड़ी से लेकर लहंगे तक के टॉप 5 ट्रेडिशनल लुक जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन रीक्रिएट कर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान और गौरी खान के सामने अहान पांडे ने किया 'आई एम द बेस्ट' गाने पर डांस, VIDEO में किंग खान का क्यूट रिएक्शन हुआ कैद
सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक इन बॉलीवुड सेलेब्स ने की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में एंट्री, VIDEO हुआ वायरल
VIDEO: बेहद टैलेंटेड सिंगर हैं अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा पांडे, गाया किल बिल का कवर सॉन्ग तो फैंस बोले- एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगी
स्टाइलिश लहंगा लुक
तस्वीरों में,अनन्या को ऑफ-व्हाइट लहंगा और ब्रालेट पहने देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने हाथों पर दुपट्टा लिया हुआ है. अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए अनन्या ने लाइट न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है. इसके साथ ही अनन्या ने इस आउटफिट को फाइनल टच देने के लिए ईयररिंग्स और अंगूठी पहन रखी है.
फ्लोरल इज़ इन
फ्लोरल वर्क या प्रिंट्स किसे पसंद नहीं होते, ये आपके लुक में ताजगी लाते हैं. तो इस फेस्टिव सीजन आप फ्लोरल प्रिंट के साथ इंडियन लुक ऑप्ट कर सकती हैं बिल्कुल अनन्या पांडे की तरह. शेवरॉन प्रिंटेड बॉर्डर वाले इस फ्लोरल लहंगे में अनन्या बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. मल्टीकलर्ड स्लीवलेस चोली के साथ अनन्य इस लुक में बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं.
ब्राइडल लुक
दुल्हन के फोटोशूट के लिए अनन्या पांडे को खूबसूरत लाल-सुनहरे रंग का लहंगा पहने देखा जा सकता है.अनन्या पांडे ने लुक के साथ हैवी ब्राइडल ज्वैलरी पहनी है. अगर आप न्यूली वेडेड हैं तो इस फेस्टिव सीज़न कुछ ऐसा लुक भी ट्राई कर सकती हैं.
ऑल टाइम फेवरेट साड़ी
साड़ी एक ऐसा इंडियन अटायर है जो आपको खूबसूरत दिखने के साथ साथ बेहद ग्लैमरस लुक भी देती है. अब अनन्या पांडे की इस तस्वीर को ही देख लीजिए, ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी को स्लीवलैस ब्लाउज के साथ जिस तरह अनन्या ने ड्रैप किया है उसने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं.
बांधनी पैटर्न लहंगा
हमने साड़ी और सलवार सूट में बंधनी पैटर्न देखा है, लेकिन कभी इसे लहंगे पर ट्राई किया? अनन्या पांडे की तरह इस फेस्टिव सीजन आप भी बांधनी लहंगा ट्राई कर सकती हैं. अनन्या के इस लुक में एक कढ़ाई वाला ब्लाउज और एक सिंपल बंधनी पैटर्न वाला लहंगा स्कर्ट है. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए सिंपल मेकअप के साथ अनन्या पिंक कलर के इस ट्रेडिशनल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन, प्रशंसकों का मुस्कान के साथ किया अभिवादन