विज्ञापन

अनन्या पांडे की बहन रायसा का रिज्यूमे वायरल, CV में दिखा कुछ ऐसा मच गया हंगामा, यूजर्स ने कहा- ये नेपोटिज्म नहीं तो क्या है

अनन्या पांडे की तरह उनकी छोटी बहन रायसा पांडे भी नेपोटिज्म की बहस में फंस चुकी हैं. अब लोगों ने रायसा पांडे का रिज्यूमे वायरल होने पर उन्हें नेपोटिज्म का टैग दे दिया है.

अनन्या पांडे की बहन रायसा का रिज्यूमे वायरल, CV में दिखा कुछ ऐसा मच गया हंगामा, यूजर्स ने कहा- ये नेपोटिज्म नहीं तो क्या है
अनन्या पांडे की बहन रायसा पांडे का रिज्यूमे वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर नेपोकिड का टैग लगा हुआ है और इसके चलते एक्ट्रेस बार-बार ट्रोल होती रहती हैं. अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं और करण जौहर ने साल 2019 में अपनी कॉलेज ड्रामा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था. अनन्या पांडे ने अपने पांच साल के फिल्मी करियर में कई फिल्मों में भी काम किया और अब एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है. फिल्मों के साथ-साथ अनन्या पांडे अपनी पर्सनल लाइफ से खूब ट्रोल होती हैं. अब अनन्या पांडे की बहन रायसा पांडे भी इसका शिकार हुई हैं. दरअसल, अनन्या पांडे की बहन रायसा पांडे का रिज्यूमे (CV) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते यूजर्स ने उन्हें नेपोटिज्म की बहस में घसीट दिया है.

रायसा के साथ अनन्या पांडे भी हुईं ट्रोल

बता दें, रायसा पांडे को मां भावना पांडे की टीवी सीरीज 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 2' में देखा गया था. इस शो से रायसा को थोड़ी पहचान जरूर मिली है. वहीं, फिर बाद में यह बात सामने आई कि रायसा अमेरिका के NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. अब लिंक्डइन अकाउंट पर रायसा का रिज्यूमे वायरल हो रहा है. इस वायरल रिज्यूमे पर नेटिजन्स ने रायसा के साथ-साथ अनन्या पांडे को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या बोल रहे हैं नेटिजन्स.

फिर छिड़ी नेपोटिज्म पर बहस

एक यूजर ने रायसा पांडे के वायरल रिज्यूमे पर लिखा है, 'रायसा अब तक तीन बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ इंटर्नशिप पूरी कर चुकी हैं, इतना ही नहीं रायसा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज में 4 महीने तक काम कर चुकी हैं, इसके अलावा रायसा ने डॉन 3 के मेकर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट में एक महीने काम किया है, साथ ही रीमा कागती और जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी में भी वह एक महीने की इंटर्नशिप कर चुकी हैं और अब अनन्या की तरह रायसा भी बिना मेहनत बॉलीवुड में आ जाएंगी'. एक और यूजर ने लिखा है, 'हर सेक्टर में नेपोटिज्म भरा पड़ा है, इस कारण मेहनती लोगों को काम नहीं मिला पाता है'.

अनन्या और रायसा पांडे को मिला सपोर्ट

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रायसा और अनन्या को ट्रोल करने के बजाय उनका साथ दे रहे हैं. एक ने लिखा है, 'नेपोटिज्म से फिल्मों में मौका जरूर मिलता है, लेकिन कामयाब खुद की मेहनत से ही होना पड़ता है'. एक ने लिखा है, 'ऐसा कोई भी नहीं है जो नेपोटिज्म का फायदा नहीं उठाएगा'. एक ने लिखा है, 'भले ही इन दोनों बहनों को कितना ही काम मिल जाए, लेकिन जब तक लोगों को इनका काम पसंद नहीं आएगा, यह कामयाब नहीं हो सकते हैं'. वहीं एक और यूजर लिखता है, 'नेपोटिज्म का टैग देने से कुछ नहीं होगा, बॉलीवुड में हिट होना है तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी'.





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com