विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2019

राम गोपाल वर्मा ने रिलीज किया भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म का ट्रेलर तो अमिताभ बच्चन बोले- हमेशा की तरह रामू...

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की मार्शल आर्ट्स फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन (Enter The Girl Dragon)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर उन्हें यह बात कही है.

राम गोपाल वर्मा ने रिलीज किया भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म का ट्रेलर तो अमिताभ बच्चन बोले- हमेशा की तरह रामू...
राम गोपाल वर्मा की फिल्म के ट्रेलर पर अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की मार्शल आर्ट्स फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन (Enter The Girl Dragon)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है.  फिल्म में पूजा भालेकर जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं, और फिल्म में ब्रूस ली फैन बनी हैं. राम गोपाल वर्मा की इस एक्शन फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज हुआ है. फिल्म को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्वीट किया है. अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन' के ट्रेलर की तारीफ की है, और राम गोपाल वर्मा (RGV) को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है. 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) की मार्शल आर्ट्स फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन (Enter The Girl Dragon)' के ट्रेलर के लिंक को शेयर करते हुए लिखा हैः 'राम गोपाल वर्मी की नई फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन, भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है...यह भारत और चीन के को-प्रोडक्शन में तैयार हो रही है...हमेशा की तरह रामू शुभकामनाएं...' अमिताभ बच्चन राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्में कर चुके हैं, और उनकी 'सरकार' फिल्म को खूब पसंद किया गया था. 

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने 'एंटर द गर्ल ड्रैगन (Enter The Girl Dragon)' फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया था, और लिखा थाः 'एंटर द गर्ल ड्रैगन ब्रूस ली गर्ल, उसके प्रेमी और ब्रूस ली के बीच लव ट्राएंगल है.'

फिल्म का ट्रेलर भी बहुत जबरदस्त है, जिसमें पूजा भालेकर बहुत ही कमाल के स्टंट और एक्शन करती नजर आ रही हैं. पूजा फिल्म में साड़ी पहनकर फ्लाइंग किक करती भी दिख रही हैं, और फिल्म को भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म के एक्शन भरे स्टंट को खूब पसंद किया जा रहा है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com