पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आग्रह के अनुसार बीते दिन लोगों ने दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाते हुए एकजुटता दिखाई. सभी बॉलीवुड कलाकार भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दिए. बीते दिन को लेकर ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दुनिया के नक्शे पर भारत देश चमकता हुआ नजर आ रहा था. यूं तो उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इसे लेकर बिग बी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. लोगों ने उनकी फोटो पर खूब कमेंट भी किये, साथ ही उन्हें सलाह भी दी.
The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, "विश्व हमें देख रहा है. हम सब एक हैं." उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या आप इस समय गंभीर हैं या आपका एकाउंट भक्त द्वारा हैक कर लिया गया है?" वहीं, दूसरे यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट किया, "कोई फोन ले लो सर के हाथ से." इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कृप्या व्हट्सएपप अनइंस्टॉल कर दीजिए." इसके साथ ही एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि यह पिक्चर पुरानी है.
Are you serious Big B or your account got hacked by a Bhakt??!!??
— Sadaf Jafar (@sadafjafar) April 5, 2020
That's true but this is an old pic...I guess.
— Deepika Singh Rajawat (@DeepikaSRajawat) April 5, 2020
Please uninstall whatsapp
— Suboohi (@subiism) April 5, 2020
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस पर ज्योतिष ज्ञान साझा किया था, जिसे लेकर वह काफी ट्रोल हुए थे. हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने वह पोस्ट डिलीट कर दी थी. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं