अमिताभ बच्चन फिलहाल तो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. हाल ही में उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. बिग बी 79 साल के हैं, इस उम्र में भी वे काफी फिट हैं. इस उम्र में भी वे अपने काम को लेकर सीरियस हैं. इन दिनों वे टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट कर रहे हैं. साथ ही वे अपनी फिल्मों के लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'गुड बाय' का पोस्टर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है.
बिग बी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Good Bye का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन कुर्ता पायजामा पहने और हाफ जैकेट पहने पतंग उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. आंखों पर लगा चश्मा और सफेद बाल उनके जीवन के संघर्ष को बयां कर रहे हैं. अमिताभ के ठीक पीछे ही पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. जो अमिताभ की पतंग को ढील दे रही हैं.
इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में अमिताभ रश्मिका के पिता बने हैं और नीना गुप्ता उनकी मां के किरदार में नजर आ सकती हैं. फिलहाल तो मेगा स्टार की इस फिल्म को देखने का किसी को भी इंतजार नहीं हो रहा है. तो बता दें कि यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से ही रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं