अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता. बिग बी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में उस मुकाम को छुआ है जो प्रेरणादायक है. अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपनी अदाकारी या बोलने के अंदाज की वजह से पसंद किए जाते हैं बल्कि लोग उनके व्यक्तित्व के भी कायल हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पुराने पन्नों को पलटाया है और खुशनुमा यादों में खो गए हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दो थ्रोबैक तस्वीरों को फ्रेंड्स के साथ शेयर किया. इन दोनों ही तस्वीरों में बॉलीवुड के शहंशाह बिल्कुल शाही अंदाज में ही पोp देते हुए नजर आ रहे हैं.तस्वीर में वो ब्लू डेनिम, व्हाइट शर्ट, लेदर जैकेट और बूट पहने स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. शेड्स पहने बाएं हाथ में दूरबीन लिए हुए बिग बी का स्टाइलिश अंदाज उनकी पर्सनालिटी पर खूब जच रहा है. इन दोनों की तस्वीरों को साझा करते हुए बिग बी पुरानी यादों में खो गए हैं. दोस्त फोटो पोस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'अच्छे दिन थे यार'
T 4709 - अच्छे दिन थे यार ! pic.twitter.com/ZDyXwP9sBu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2023
बॉलीवुड में 50 दशक बिताने के बावजूद जाहिर है बिग बी के पास पीछे मुड़कर देखने के लिए बहुत कुछ होगा. उनके यादों के पिटारे से निकली ये दो तस्वीरें उन्हीं यादों का यकीनन अहम हिस्सा हैं. हमेशा की तरह बिग बी के इस अंदाज के बीच फैंस कायल हो गए हैं तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों पर फैंस बिग बी की पर्सनैलिटी पर कसीदे पढ़ रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सर क्या पर्सनालिटी है इसके अलावा एक ने लिखा व्यक्तित्व हो तो ऐसा जिसे जिन्हें हर जेनरेशन रिस्पेक्ट करती है. तो एक ने लिखा, आप तो आज भी लोगों के दिलों की जान हैं. तो एक ने लिखा आप पहले ही सबसे स्टाइलिश पर्सनैलिटी थे और आज भी हैं सर.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'ऊंचाई' में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ देखा गया था. सूरज बड़जातिया निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही नाग अश्विन निर्देशित फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं