
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर मुखर रहते हैं. वह ज्यादातर ट्विटर पर अपने विचार रखते हैं और लगभग हर दिन एक ट्वीट करते हैं. लेकिन हाल के दिनों में अमिताभ खामोश हैं, ऐसे में फैंस कंफ्यूज हैं कि आखिर अमिताभ को हो क्या गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमिताभ ने कई ब्लैंक ट्वीट किया है. जिसके बाद फैंस का यही कहना है कि आखिर ये कहना क्या चाहते हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, T 5355 - The silent X chromosome .. deciding the brain. इसके बाद 23 अप्रैल से 9 मई के बीच उन्होंने बस ब्लैंक ट्वीट्स शेयर किए. इन ट्वीट्स में केवल सीरियल नंबर लिखा दिख रहा है और बाकी कुछ भी नहीं.
अमिताभ के फैंस कंफ्यूज
अमिताभ बच्चन के इस तरह के रिएक्शन पर फैंस बेहद कंफ्यूज हैं कि आखिर वो क्या कहना चाहते हैं. कुछ यूजर्स ने तो उनकी चुटकी भी ली. एक यूजर ने लिखा, इनका अलग ही वॉर चल रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, कोई समझाओ इन्हें. बता दें कि पहलगाम हमले और फिर भारत की जवाबी कार्रवाई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं. लोग सेना के शौर्य की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इस बीच अमिताभ खामोश हैं और केवल ब्लैंक ट्वीट्स किए जा रहे हैं. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद अमिताभ ऐसा कैसे कर सकते हैं और आखिर उनके मन में क्या है.
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें को अमिताभ को आखिर बार 2024 में 'कल्कि 2898 एडी' और वेट्टैयान में देखा गया था. वहीं इस साल वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण-पार्ट 1 में नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह जटायु का किरदार निभाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं