
अमिताभ बच्चन की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन फिल्मों में अपने नए-नए किरदार से लोगों को चौकाने के लिए जाने जाते रहे हैं. एक बार फिर वह ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. उन्होंने इसकी एक झलक अपनी आने वाली फिल्म 102 नॉट ऑउट के एक सीन को सोशल साइट पर साझा कर के दी. दरअसल, यह सीन इस फिल्म के एक गाने 'यो बेबी बाडूंबा' का है. इस सीन में बिग बी अपने लंबे बाल के साथ स्वैग करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित जलाई होलिका
सोशल साइट पर इस फोटो को साझा होने के महज एक घंटे के भीतर ही 1.8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. फोटो में अमिताभ का लुक देखने के बाद उनके प्रशंसक उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट में उनके प्रशंसक ने लिखा है 'वन्स ए स्वैगर आलवेज एक स्वैगर'. सोशल साइट पर बिग बी ने इस फोटो को साझा करते समय लिखा यो बेबी बाडूंबा भी लिखा है. अपने फैन्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए बिग बी इन दिनों बाडूंबा शब्द का खासा इस्तेमाल भी करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की याद में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई...
बीते कुछ दिनों में उन्होंने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में भी इस शब्द का खूब इस्तेमाल किया है. चाहे बात गाने की रिकॉर्डिंग के बारे में बताने की हो या पुरानी यादों को ताजा करने की. अमिताभ बच्चन बाडूंबा शब्द का प्रयोग करना नहीं भूलते.
पिछले महीने ही बिग बी ने सांग की रिकार्डिंग के दौरान की कुछ फोटो साझा कि और उन्होंने लिखा कि तीन बजे अपनी नई फिल्म के लिए गाना गाने और बनाने में व्यस्त हूं... बाडूंबा.
VIDEO: स्वच्छ रहने को प्रेरित करेंगे अमिताभ बच्चन.
गौरतलब है कि बिग बी गुजराती प्ले पर आधारित फिल्म 102 नॉट आउट में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में 27 साल बाद वह ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. बिग बी की यह फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित जलाई होलिका
सोशल साइट पर इस फोटो को साझा होने के महज एक घंटे के भीतर ही 1.8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. फोटो में अमिताभ का लुक देखने के बाद उनके प्रशंसक उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट में उनके प्रशंसक ने लिखा है 'वन्स ए स्वैगर आलवेज एक स्वैगर'. सोशल साइट पर बिग बी ने इस फोटो को साझा करते समय लिखा यो बेबी बाडूंबा भी लिखा है. अपने फैन्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए बिग बी इन दिनों बाडूंबा शब्द का खासा इस्तेमाल भी करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की याद में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई...
बीते कुछ दिनों में उन्होंने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में भी इस शब्द का खूब इस्तेमाल किया है. चाहे बात गाने की रिकॉर्डिंग के बारे में बताने की हो या पुरानी यादों को ताजा करने की. अमिताभ बच्चन बाडूंबा शब्द का प्रयोग करना नहीं भूलते.
पिछले महीने ही बिग बी ने सांग की रिकार्डिंग के दौरान की कुछ फोटो साझा कि और उन्होंने लिखा कि तीन बजे अपनी नई फिल्म के लिए गाना गाने और बनाने में व्यस्त हूं... बाडूंबा.
VIDEO: स्वच्छ रहने को प्रेरित करेंगे अमिताभ बच्चन.
गौरतलब है कि बिग बी गुजराती प्ले पर आधारित फिल्म 102 नॉट आउट में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में 27 साल बाद वह ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. बिग बी की यह फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं