
बहुत कम ही ऐसा होता है जब अमिताभ बच्चन गुस्से (Amitabh Bachchan Angry) में नजर आते हैं. यूं तो उन्हें एंग्री यंग मैन का टाइटल फिल्मों की वजह से मिल गया था लेकिन असल में वे हमेशा काफी सौम्य और शांत स्वभाव के ही नजर आते हैं. हालांकि कभी कभी सब्रा का बांध टूट भी जाता है. बिग बी की इसी चिड़चिड़ाहट का एक रेयर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने फैन्स और फोटोग्राफरों दोनों को हैरान कर दिया. अपने शांत और विनम्र व्यवहार के लिए जाने जाने वाले इस दिग्गज अभिनेता को हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर, जलसा के बाहर एक पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया.
वायरल फुटेज में बिग बी कैमरामैन के पास पहुंचते हुए साफतौर पर काफी नाराज से दिखाई दे रहे हैं और दृढ़ता से कहते हैं, "अरे, वीडियो मत निकालो, बंद करो!" हालांकि इस घटना का सही समय पता नहीं है लेकिन यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. इससे फैन्स हैरान रह गए. लंबे अरसे से बच्चन ना केवल अपनी फिल्मी विरासत के लिए बल्कि सार्वजनिक रूप से अपने शालीन व्यवहार के लिए भी तारीफ पाते रहे हैं.
चाहे वह रविवार को फैन्स के साथ उनकी रेगुलर बातचीत के दौरान हो या फोटोग्राफरों का विनम्रतापूर्वक सिर हिलाकर या हाथ जोड़कर अभिवादन करते समय, उन्होंने हमेशा एक सम्मानजनक रवैया बनाए रखा है. नाराजगी के इस रूप से इस बात पर बहस छेड़ दी है कि क्या यह निजता के उल्लंघन का मामला था या बस एक सीमा लांघी गई थी.
काम की बात करें तो बिग बी हाल ही में 'कल्कि 2898 ईडी' में नजर आए थे. हालांकि फैन्स उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन में होस्ट के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं