Ambajipeta Marriage Band Box Office Collection Day 4: छोटे बजट की तेलुगू फिल्म ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारनामा कर दिखाया है. इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड का नया ट्रेंड तो पकड़ा ही है. कमाई के मामले में चौंका भी रही है. फिल्म की खास बात ये है कि ये एक्ट्रेस की पहली मूवी है और फिल्म के डायरेक्टर भी नए नवेले हैं. उसके बाद भी फिल्म के लिए लोगों का क्रेज बढ़ रहा है. और वीकेंड गुजरने के बाद भी फिल्म में दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है. आपको याद दिला दें कुछ ही दिन पहले रिलीज हुई फिल्म हनु मान भी इसी तरह हैरान करने वाली साबित हुई थी जो छोटे बजट की फिल्म थी. लेकिन रिलीज के बाद कामयाबी के नए कीर्तिमान रचती दिखाई दी. अब तेलुगू फिल्म अंबाजीपेट मैरिज बैंड भी कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड में भी धमाल मचा चुके हैं ये पांच भोजपुरी स्टार्स, एक को तो मिल चुका है हिंदी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड
अंबाजीपेट मैरिज बैंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म अंबाजीपेट मैरिज बैंड में तेलुगू स्टार सुहास नजर आ रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में शिवानी नगरम है, जिनकी ये पहली फिल्म है. और डायरेक्टर हैं नएनवेले दुष्यंत कतिकानैनी. जिन्हें इस फिल्म के लिए खूब तारीफें भी मिल रही हैं. इनके अलावा फिल्म में दूसरे अहम किरदार निभाने वाले कलाकारों के नाम हैं शरण्या प्रदीप, गोपाराजू रमन, जगदीश प्रताप भंडारी और स्वर्णकांत. फिल्म ने चार दिन में कुल मिलाकर 9.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: ये 6 भोजपुरी स्टार कभी थे जिगरी यार, फिर बिगड़ी बात और बन गए एक दूसरे के दुश्मन
अंबाजीपेट मैरिज बैंड का बजट और कहानी
अंबाजीपेट मैरिज बैंड का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है. तेलुगू की ये एक इमोशनल कॉमेडी ड्रामा मूवी है. फिल्म में कॉमेडी तो भरपूर है लेकिन इमोशनल ट्विस्ट एंड टर्न्स भी बहुत हैं. जो जुड़वा सिबलिंग्स के प्यार को दिखाते हैं. एक केयरफ्री युवा को संजीदा होते हुए दिखाते हैं. फिल्म बड़े ही हलके फुलके अंदाज में थॉट प्रवोकिंग मैसेज भी देती है. और, दर्शकों को इंप्रेस भी करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं