
सुजैन और अर्सलान की फोटो पर अली गोनी का कमेंट
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और अर्सलान गोनी की दोस्ती इन दिनों खूब परवान चढ़ रही है. दोनों अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशल भी कर चुके हैं और दोनों कई मौकों पर एक साथ भी देखा जा चुका है. सुजैन खान ने गोवा से लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह अर्सलान गोनी के साथ रोमंटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. सुजैन और अर्सलान गोवा, सोनल चौहान की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. यह फोटो उसी दौरान की है. इस फोटो पर अर्सलान गोनी के भाई और मशहूर टीवी एक्टर अली गोनी का भी कमेंट आया है.
यह भी पढ़ें
जैस्मिन भसीन ने अली गोनी के साथ मनाया अपना 32वां जन्मदिन, 'तेरा हैप्पी बर्थडे' पर यूं किया डांस, Video वायरल
ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद की खूबसूरती देख दीवानी हुई एक्स वाइफ सुजैन, सबके सामने कह दी ये बात
Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान दोस्त अर्सलान गोनी में साथ अमेरिका में एंजॉय कर रही हैं समर वेकेशन, फोटो वायरल
सुजैन खान ने अर्सलान गोनी के साथ अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'समुद्र तट हमेशा कोई जगह नहीं होता है, कई बार यह शानदार एहसास होता है.' इस तरह उन्हें यह कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन पर एकता कपूर ने भी कमेंट किया है. अर्सलान गोनी ने भी इमोजी के साथ अपने इमोशंस का इजहार किया है. अली गोनी ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'गुड फीलिंग.'
बता दें कि अर्सलान गोनी और सुजैन खान की दोस्ती को लेकर कुछ समय पहले खबरें आई थीं. लेकिन दोनों ने कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन कुछ समय पहले ही दोनों ने अपनी इस रिलेशनशिप को ऑफिशल कर दिया था. इसके बाद से दोनों को कई पार्टियों में एक साथ देखा गया है और वह कई मौकों पर एक साथ बाहर भी गए हैं. इस तरह वह अपनी इस रिलेशनशिप को ऑफिशल कर चुके हैं.
इसे भी देखें : कांस में शिरकत करने जा रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत