अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा 2: द रूल सफलता का आनंद ले रहे हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन जल्द पुष्पा 3 भी लेकर आने वाले हैं. लेकिन पुष्पा 3 से पहले वह एक और फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसको लेकर अल्लू अर्जुन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनकी यह फिल्म एक सोशल ड्रामा होगी. जिसमें एक्शन और इमोशन का तगड़ा तड़का देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का प्रमोशनल वीडियो अगले महीने रिलीज हो सकता है.
अंग्रेजी वेबसाइट सीयासत के अनुसार अल्लू अर्जुन निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए टीम बनाने के लिए तैयार हैं. जुलायी, सन ऑफ सत्यमूर्ति और अला वैकुंठपुरमुलू जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर यह जोड़ी इस बार कुछ बड़ा प्लान कर रही है. इस बार, त्रिविक्रम एक नई शैली की खोज कर रहे हैं. वह पौराणिक चीजों के साथ सामाजिक-काल्पनिक चीजों पर फिल्म बनाने का सोच रहे हैं. यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को संबोधित करते हुए एक “अभूतपूर्व ब्रह्मांड” का निर्माण करेगी. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को भी इस तरह बनाया जाएगा ताकी भारत के सभी लोग उनको लेकर एक्साइटेड रहे हैं.
इस फिल्म का प्रोमो जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा जबकि शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी. बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की तो फिल्म का हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन सभी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. फिल्म की हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त कमाई हो रही है, जो दर्शकों की फिल्म के प्रति दीवानगी को दिखाता है. फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन शानदार बना हुआ है. आगे भी इस फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर आगामी वीकेंड पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं