Allu Arjun Pushpa 2 Makeover: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन का एक्शन और स्टाइल लोगों को ज्यादा भा रहा है. इसी के साथ फिल्म के डायलॉग और शानदार सीन भी फिल्म को हिट कराने का काम कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में सबसे ज्यादा अल्लू अर्जुन के लुक ने धमाल मचाया है. अल्लू अर्जुन का काली मां वाला मेकओवर तो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है. वहीं, अब 'पुष्पा 2' के सेट से अल्लू अर्जुन के मेकओवर का बीटीएस वीडियो सामने आया है.
पुष्पराज का मेकओवर
इस वीडियो में अल्लू अर्जुन को वैनिटी वैन में मेकअप आर्टिस्ट 'पुष्पाराज' का लुक दे रहे हैं. वीडियो में आगे देखेंगे कि अल्लू अर्जुन वैनिटी वैन से 'पुष्पाराज' बनकर बाहर आते हैं और चंदन की लड़कियों के बीच मुआयना करते हैं. इस बीटीएस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार भी नजर आ रहे हैं, जो कि अल्लू अर्जुन को सीन समझा रहे हैं. इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनके इस रोल को दमदार बता रहे हैं. बता दें, इससे पहले 'पुष्पा 2' के सेट से एक और बीटीएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिल्म में इस्तेमाल होने वाली चंदन की लड़कियां कैसे फॉम में से बनाई जा रही थी.
'पुष्पा 2' की कमाई
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 18 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 18 दिनों में पुष्पा 2 ने भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1600 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने हिंदी पट्टी में 700 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 हिंदी और भारत में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ पुष्पा 2 भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 अब दंगल (2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) और बाहुबली 2 (1800 करोड़ रुपये से ज्याद) का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं