
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द राइज' के 5 भाषाओं में रिलीज हुए 3 गानों ने प्रशंसकों का दिल जित लिया है. संगीत के उस्ताद देवी श्री प्रसाद द्वारा बुने गए गीतों को अब तक 250 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की पुरे भारत में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए लोगो में उत्सुकता बढ़ गई है और यह फिल्म एक नया इतिहास रचेगी.
'जागो जागो बकरे', 'श्रीवल्ली' और 'सामी सामी' प्रत्येक गानों में के एक विशेष ताकत है जिसके वजह से ये संगीत की दुनिया में तेजी से फैल रहे हैं. जहां 'जागो जागो बकरे' गाना जंगल के नियमों पर प्रकाश डालता है तो वहीं 'श्रीवल्ली ' गाना रश्मिका मंदाना द्वारा निभाए गए किरदार पर फिल्माया गया है. और गाना 'सामी सामी ' आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री को दिखलाता है. इन सब को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के गाने 2021 के सबसे लोकप्रिय चार्टबस्टर्स में शामिल हो जाएंगे.
गीतों की शुरुआती अपार लोकप्रियता पर देवी श्री प्रसाद का कहना है कि ,"मैं उन सभी लोगों का पुरे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने 'पुष्पा-द राइज' के संगीत को इतना पसंद किया. सभी भाषाओं में गानों ने 250 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है, इसके लिए मैं सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. साल 2021 महामारी के बावजूद भी मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है. क्योंकि साल के अंत की ओर, 'पुष्पा-द राइज' लाखों दिलों को जीतकर धमाल मचा रही है. मैं वास्तव में संगीत प्रेमियों, प्रशंसकों और मीडिया का आभारी हूं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमें प्यार दे रहे हैं. हम दर्शकों के सामने बहुत ही जल्द पुष्पा के पूरे एल्बम के साथ आएंगे.ठ
फिल्म नवीन यरनेनी और मैथरी मूवी मेकर्स के वाई. रवि शंकर और मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से निर्मित है और इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है. संगीत को देवीश्री प्रसाद ने सजाया है. फिल्म के मुख्य कलाकारों अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं. फिल्म 'पुष्पा- द राइज' 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी. फिल्म का दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज किया जाएगा.
Kartik Aaryan का कुछ ऐसा रहा स्ट्रगल, अब एक्शन भी करेंगे कार्तिक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं