विज्ञापन

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज, आपने देखा क्या ?

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है.

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज, आपने देखा क्या ?
अल्लू अर्जुन की AA22 का पोस्टर कॉपी!
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म डायरेक्टर अपनी एटली एक्शन और मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते है. उनकी फिल्मों एक्शन और एंटेरटेंमेंट का पावर पैक होती हैं. एटली की पिछली फिल्म जवान ना केवल ब्लॉकबस्टर रही पर साथ ही फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री भी ली थी. अपनी सुपरहिट फिल्मों के ग्राफ के साथ एटली लगातार कंट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द नजर आए हैं. अब सेलेब्स के साथ तो इस तरह की खबरें चलती ही रहती हैं. कल (8 अप्रैल) ही रिलीज हुए अल्लू अर्जुन के साथ आने वाली नई फिल्म AA22 के पोस्टर पर नेटीजेन्स ने इसे भी कॉपी बताना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

8 अप्रैल को एटली ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी आने वाले साइंस फिक्शन फिल्म AA22 का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है और फैन्स उनके और अल्लू अर्जुन के इस मेगा कोलैब के लिए एक्साइटिड नजर आ रहे हैं पर दूसरी तरफ नेटिजेन्स इस फिल्म के पोस्टर को हॉलीवूड की फिल्म ड्यून से हूबहू कॉपी किया हुआ कह रहे हैं. इससे पहले भी एटली पर फिल्मों के सीक्वेंस कॉपी करने का आरोप लग चुका है. इस पर उन्होंने कहा कि क्रिएटिव फील्ड में स्टोरीज का एक जैसा होना सिर्फ एक इत्तिफाक है. इसका मतलब नहीं कि मैं फिल्में कॉपी करता हूं.

ड्यून का पोस्टर रिलीज

ड्यून का पोस्टर रिलीज

पोस्टर को लेकर भले ही बातें बन रही हों लेकिन पहली झलक इसे लेकर जो अपडेट चल रही हैं उन्होंने काफी अच्छा खासा बज क्रिएट किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन डबल रोल में होंगे और ऐसा लग रहा कि क्रिएचर भी वो खुद होंगे और अपना ही मुकाबला करते नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: