आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों सौतेली बहनें हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता सगी बहनों की तरह है. वहीं जब पूजा भट्ट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आईं तो फैंस की नजरें आलिया भट्ट पर टिक गईं कि वह बहन के बारे में क्या कहेंगी. इसी बीच अल्योर को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि वह बहन को देखने के लिए शूट के बीच में शो को लाइव देखती थीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले तक पहुंची थीं. लेकिन सबसे पहले शो से बाहर हो गईं.
आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में कहा, मैंने बहुत सारे रियलिटी टीवी शो देखे हैं. भारत में एक शो है, जो बेहद फेमस है, जिसका नाम बिग बॉस है. मेरा मतलब यह ग्लोबल शो है. लेकिन भारत में खासकर ओटीटी के आखिरी सीजन में मेरी बहन थीं. इसीलिए मुझे देखने में मजा आया. आप लाइव कैमरा पर देख सकते हैं. घर में क्या चल रहा है आप लाइव देख सकते हैं. मैंने भी शूट और काम के बीच में ऐसा किया. लेकिन यह बहुत अच्छा था क्योंकि मुझे अपनी बहन में एक बिल्कुल नई डायनैमिक देखने को मिली, जो उनमें पहले भी मौजूद थी.
गौरतलब है कि पूजा भट्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट की पहली वाइफ किरन भट्ट की बेटी हैं. वहीं आलिया भट्ट, उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं, जिनकी दूसरी बेटी शाहीन भट्ट है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट वसन बाला की जिगरा में वेदांग रैना के साथ नजर आने वाली हैं. जबकि उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं. इसके अलावा वह वाईआरफ की स्पाई यूनिवर्स एक्शन फिल्म अल्फा में एक्ट्रेस शरावरी के साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं