फिल्म 'पद्मावती' टाल दी गई है, पहले यह 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.
नई दिल्ली:
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ किले की दीवार से शुक्रवार सुबह एक 40 वर्षीय शख्स का शव लटका मिला. शव के पास पत्थर पर 'पद्मावती' के विरोध में संदेश लिखे हुए थे. वहीं, नई दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला भी जलाया. इस खबर से बॉलीवुड भी सकते में है.
Viral Video: जब होस्ट ने दीपिका पादुकोण से पूछा- अपनी बॉडी का कौन-सा हिस्सा दिखाना चाहोगी?
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्विटर पर खबर को लेकर शोक जताते हुए कहा है कि ऐसा ही होता है, जब हिंसक धमकियों पर बिना किसी सजा के खुले तौर पर छोड़ दिया जाता है.
मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी इस पर व्यंग्यात्मक तरीके से कहा है कि मुझे अब भी पूरी उम्मीद है कि किसी के सिर पर पांच करोड़ का ईनाम और किसी की नाक पर दस करोड़ के ईनाम का एलान करने वालों की निंदा करना एंटी नेशनल एक्टिविटी नहीं मानी जाएगी.
जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव, 'पद्मावती का विरोध, लिखा- हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं'
नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं के खिलाफ हिसा पर चिंता जाहिर की. विवाद पर रानी ने भंसाली के सपोर्ट में कहा- हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है. भंसाली को रानी के समर्थन की जरूरत नहीं है. वह जानते हैं कि मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं.
Padmavati: दिल्ली में दफन है वो अलाउद्दीन खिलजी, जिसे वक्त की एक करवट ने बना दिया शैतान
'पद्मावती' पर हो रहे विवाद के बीच भंसाली और वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स को राहत भी मिली है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'पद्मावती' की जांच के लिए इतिहासकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक विशेषज्ञ समिति बनाने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि इस तरह की 'आशाहीन व मिथ्या विचार वाली' याचिका फिल्म का विरोध करने वालों को प्रोत्साहित करती है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह फिल्म व उसके दल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ममता ऐसा कहने वाली पहली मुख्यमंत्री हैं. 'पद्मावती' की रिलीज का चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विरोध किया है.
VIDEO: जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
Viral Video: जब होस्ट ने दीपिका पादुकोण से पूछा- अपनी बॉडी का कौन-सा हिस्सा दिखाना चाहोगी?
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्विटर पर खबर को लेकर शोक जताते हुए कहा है कि ऐसा ही होता है, जब हिंसक धमकियों पर बिना किसी सजा के खुले तौर पर छोड़ दिया जाता है.
This is what happens when violent threats are allowed to made openly without punishment! What is happening? Shocked! https://t.co/hZw2EXyuij
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 24, 2017
I sincerely hope that condemning those who offer five crore for some ‘s head and Ten crore for some one ‘s nose is yet not considered an anti national activity .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 24, 2017
मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी इस पर व्यंग्यात्मक तरीके से कहा है कि मुझे अब भी पूरी उम्मीद है कि किसी के सिर पर पांच करोड़ का ईनाम और किसी की नाक पर दस करोड़ के ईनाम का एलान करने वालों की निंदा करना एंटी नेशनल एक्टिविटी नहीं मानी जाएगी.
जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव, 'पद्मावती का विरोध, लिखा- हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं'
नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं के खिलाफ हिसा पर चिंता जाहिर की. विवाद पर रानी ने भंसाली के सपोर्ट में कहा- हमें समाज में प्यार से रहना चाहिए. मानवता को प्यार की भाषा बोलनी चाहिए और ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे सोसायटी में नफरत फैले. मुझे प्यार से रहना पसंद है. भंसाली को रानी के समर्थन की जरूरत नहीं है. वह जानते हैं कि मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं.
Padmavati: दिल्ली में दफन है वो अलाउद्दीन खिलजी, जिसे वक्त की एक करवट ने बना दिया शैतान
'पद्मावती' पर हो रहे विवाद के बीच भंसाली और वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स को राहत भी मिली है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'पद्मावती' की जांच के लिए इतिहासकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक विशेषज्ञ समिति बनाने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि इस तरह की 'आशाहीन व मिथ्या विचार वाली' याचिका फिल्म का विरोध करने वालों को प्रोत्साहित करती है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह फिल्म व उसके दल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ममता ऐसा कहने वाली पहली मुख्यमंत्री हैं. 'पद्मावती' की रिलीज का चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विरोध किया है.
VIDEO: जयपुर: नाहरगढ़ किले पर लटका मिला शव ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं