विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग की पूरी, शेयर किए एक्सपीरियंस 

आलिया भट्ट ने हालही में अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शूटिंग पूरी है. जिसकी जानकारी उन्होंने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है.

आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग की पूरी, शेयर किए एक्सपीरियंस 
आलिया भट्ट ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग की पूरी 
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बीते कई दिनों से संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनकी इस फिल्म की खबरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. हालही में खबर आई है कि आलिया ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. कोरोना महामारी की वजह से इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से अटकी हुई थी. आखिरकार बड़ी मुसीबतों के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही अजय देवगन और इमरान हाशमी फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे. 

हालही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर फिल्म की तस्वीरें शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. आलिया ने कैप्शन में लिखा है 'हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई की शूटिंग शुरू की थी, और हमने 2 साल बाद फिल्म को पूरा कर लिया है. यह फिल्म दो लॉकडाउन, दो चक्रवात और ढेर सारी मुसीबतों से गुजरी है. फिर भी हमने हार नहीं मानी'. आलिया भट्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. जिसके कारण फिल्म की शूटिंग पर लंबा ब्रेक लग गया था. फिर कोरोना की दूसरी लहर और लोकडाउन की वजह से शूटिंग एक बार फिर रुक गई थी. जिसके बाद बड़ी मुसीबतों से फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. बता दें, 'गंगूबाई काठियावाडी' फिल्म मुंबई की माफिया क्‍वीन गंगूबाई काठियावाडी, जो पहले एक सेक्‍स वर्कर थी. फिर बाद में अंडरवर्ल्‍ड डॉन बन गई थी उनके जीवन पर आधारित है. 

फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही अब आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए तैयारी कर रही है. ये फिल्म उनके अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा बनाई जा रही है. फिल्म 'डार्लिंग्स' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा आलिया, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में भी नजर आने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: