विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2022

आलिया भट्ट और एनटीआर जूनियर की  फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को होगी रिलीज, फ्रीडम फाइटर के रोल में दिखेंगे एनटीआर

बॉलीवुड सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की आगामी फिल्म आरआरआर जल्द ही सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने वाली है.

आलिया भट्ट और एनटीआर जूनियर की  फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को होगी रिलीज, फ्रीडम फाइटर के रोल में दिखेंगे एनटीआर
आलिया और एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को होगी रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की आगामी फिल्म आरआरआर जल्द ही सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने वाली है. आरआरआर अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत से फिल्म को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उनके फैंस ही नहीं इंडस्ट्री के लोग उनके इस जज्बे को पसंद करते हैं. उनका सुपर स्टारडम दुनिया भर के उनके फैंस में फैला हुआ है. उनके स्टारडम  को देखते हुए आरआरआर में उनकी को स्टार आलिया भट्ट ने कहा है कि एनटीआर जूनियर के वफादार और डेडिकेटेड प्रशंसक उनके हो जाएं.

एनटीआर जूनियर के साथ आलिया ने एक और फिल्म साइन करने को लेकर कहा है कि अभी इस पर बातचीत चल रही है.  इसलिए इस बारे में साफ तौर पर अभी कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन मैं मैं उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करूंगी .  मुझे लगता है कि वह इतने शानदार, प्रतिभाशाली, बड़े स्टार होते हुए भी जमीन से जुड़े हुए है.  उन्होंने अब तक जो भी काम किया है, मुझे वह बहुत पसंद है.

आलिया ने कहा कि एनटीआर जूनियर के दुनियाभर में फैंस हैं. उन्होंने कहा, “कृपया मुझे अपने फैंस दे दीजिए.  मैं उनके फैंस से प्यार करती हूं. उनके फैंस डेडिकेटेड और वफादार हैं.” सुपरस्टार फिल्म 'आरआरआर' से एस एस राजामौली सभी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. एनटीआर जूनियर इस फिल्म में  कोमाराम भीम के रोल में हैं, जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी है. आरआरआर एक्टर ने राजामौली के डायरेक्शन में हर तरह के रोल किए हैं. शानदार डांस हो या खतरनाक स्टंट या फिर उनका निडर व्यक्तित्व सभी दर्शकों का दिल जीतने के काबिल है . 'आरआरआर' 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी .
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com