विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

Ala Vaikunthapurramuloo के हिंदी वर्जन के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- नए मुकाम छुएगी फिल्म

'अला वैकुंठपुरमुलू' के हिंदी वर्जन के रिलीज को लेकर पूजा कहती है, 'आला वैकुंठपुरमुलू 2020 की सबसे रोमांचक हाइलाइट्स में से एक थी. फिल्म ने लॉकडाउन होने से पहले और होने के बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.'

Ala Vaikunthapurramuloo के हिंदी वर्जन के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर बेहद खुश हैं पूजा हेगड़े, बोलीं- नए मुकाम छुएगी फिल्म
Ala Vaikunthapurramuloo के हिंदी वर्जन को लेकर उत्साहित हैं पूजा हेगड़े
नई दिल्ली:

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' की चर्चा चारों तरफ फैली हुई है और फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर'  की शानदार सफलता के बाद अब पूजा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है. पूजा ने इस फिल्म में अमूल्या की भूमिका निभाई है, जो अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी चलाती है और आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. फिल्म में पूजा के पावर-पैक प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई और उनका दमदार किरदार दर्शक के दिल में घर कर गया और अब एक बार फिर इस फिल्म से जुडी सभी यादें दर्शकों के बीच ताजा हो जाएगी. जी हां, 'अला वैकुंठपुरमुलू' के हिंदी वर्जन का 6 फरवरी को ढिंचैक पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है, जिसे लेकर पूजा बहुत उत्साहित है. 

'अला वैकुंठपुरमुलू' के हिंदी वर्जन के रिलीज को लेकर पूजा कहती है, 'आला वैकुंठपुरमुलू 2020 की सबसे रोमांचक हाइलाइट्स में से एक थी. फिल्म ने लॉकडाउन होने से पहले और होने के बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुई तो फिर से दुनियाभर के दर्शकों ने अपना पूरा प्यार दिया. अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला जो कामयाबी की नए मुकाम को छुएगी.'

पूजा हेगड़े आगे कहती है, ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे किरदार अमूल्या को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैं उन लोगों की भी आभारी हूं जिन्होंने सिनेमा में मेरे द्वारा किए गए काम की कद्र की. उम्मीद है एक बार फिर अमूल्या को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलेगा.' आने दिनों में पूजा हेगड़े फिल्म 'राधे श्याम', 'बीस्ट', 'भाईजान', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'SSMB28' में दिखाई देंगी.

Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com