विज्ञापन

अंग्रेजी सीखनी है तो देखें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ये फिल्म, पूरी है इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की ये फिल्म आपकी अंग्रेजी को इतना मजबूत कर देगी कि आपको इंग्लिश सीखने के लिए कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अंग्रेजी सीखनी है तो देखें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ये फिल्म, पूरी है इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
अंग्रेजी सीखनी है तो देखें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अक्सर फिल्म देखते समय आप उनकी खासियतों पर बात करते होंगे. कोई मूवी अच्छी तो है लेकिन इस वजह से उसमें लोचा हो गया. किसी मूवी का कोई सीन या एक्शन सीक्वेंस आपको याद रह जाता होगा. कई बार आपको कुछ मूवी के गाने भी याद रहते हैं और आप अक्सर उन्हें गुनगुनाते होंगे. लेकिन एक खास मूवी ऐसी भी है जो आपको फटाफट इंग्लिश बोलना सिखा देगी. जी हां, आज आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं जिसे देखकर आपकी इंग्लिश बिल्कुल चकाचक हो जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,  शिल्पा शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे बड़े सितारे थे. लेकिन इस फिल्म में डायलॉग लिखते समय शायद इसके स्क्रिप्ट राइटर ने डिक्शनरी खोल रखी होगी. इसलिए इस फिल्म में हिंदी डायलॉग के साथ-साथ किरदार अंग्रेजी में उनका अनुवाद भी करते दिखते हैं.

जी हां, यहां बात हो रही है सन 2000 में आई अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की सुपरहिट फिल्म धड़कन की. इस फिल्म की कहानी भी शानदार थी और गाने भी काफी अच्छे थे. शिल्पा शेट्टी पहले सुनील शेट्टी से प्यार करती है लेकिन बाद में उसकी शादी अक्षय कुमार से हो जाती है. फिर उनकी सीता राम की जोड़ी भी बन जाती है. फिल्म अगर आपने देखी होगी तो आपने भी गौर किया होगा कि फिल्म में हर किरदार अंग्रेजी और हिंदी डायलॉग साथ साथ बोल रहा है.

अंग्रेजी सिखाने वाले सीन!

देखिए किस तरह शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार को बताती हैं कि आपके घरवाले नफरत करते हैं आपसे. इसके बाद उन्हें लगता है कि शायद अक्षय समझ नहीं पाए, इसलिए वो इसी डायलॉग को अंग्रेजी में भी दोहराती हैं - एवरीबॉडी हेट्स यू. बेवकूफ समझते हैं आपको. दे ऑल थिंक यू आर ए फूल. इसके बाद शिल्पा दूसरे किरदार से बात करती नजर आती हैं. व्हाट डू यू मीन - क्या मतलब है तुम्हारा. हाऊ डेयर यू - तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. ऐसे ही कई सीन आपको इस वीडियो में देखने को मिलेंगे. यहां केवल शिल्पा शेट्टी ने ही आपको अंग्रेजी सिखाने का ठेका नहीं लिया है. यहां आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और दूसरे कई कलाकार भी हिंदी अंग्रेजी ट्रांसलेशन करते मिलेंगे. यानी अगर आपको इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करना है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इस फिल्म को देख लीजिए, आपको पूरी अंग्रेजी आ जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: