बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, इस बात से हर कोई वाकिफ है. लेकिन उनके बेटे आरव को क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है और इसकी वजह भी सिर्फ अक्षय कुमार हैं. हाल ही में अक्षय कुमार जब फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव का हिस्सा बने तो उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और आरव क्यों इसे नापसंद करते हैं इसका खुलासा किया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया, 'मेरे बेटे को क्रिकेट पसंद नहीं, लेकिन मेरी बेटी (नितारा) को पसंद है. वह महज छह साल की है और उसे क्रिकेट पसंद है. मेरे बेटे को क्रिकेट से नफरत है क्योंकि मैं इस खेल को बहुत ज्यादा देखता हूं, लेकिन मेरी बेटी को मेरा क्रिकेट देखना पसंद है क्योंकि तब उसे इसे देखने का मौका मिलता है.'
बॉलीवुड में कई यादगार किरदार निभाने वाले खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Saurav ) और स्पिनर हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट के बारे में चर्चा करते हुए कुछ पुरानी यादों में खो गए. अक्षय ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया, 'मैं अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलता था. खिलाड़ियों का चयन उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कौशल के हिसाब से किया जाता था, लेकिन मुझे याद है कि मुझे टीम में मेरे फील्डिंग कौशल के लिए लिया जाता था.'
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' सिनेमाघरों में धमाका मचाने को तैयार है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय और सच्ची कहानी से दर्शकों को रू-ब-रू कराएगी. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसको फैन्स ने काफी सराहा है.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं