ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- हमें अपनी सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा गलवान मुद्दे पर एक ट्वीट करने की वजह से ट्रोल और आलोचना का सामना कर रही हैं. मंगलवार को उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर गलवान को लेकर कटाक्ष भरा ट्वीट किया था

ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- हमें अपनी सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए

अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट की आलोचना की है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा गलवान मुद्दे पर एक ट्वीट करने की वजह से ट्रोल और आलोचना का सामना कर रही हैं. मंगलवार को उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर गलवान को लेकर कटाक्ष भरा ट्वीट किया था ,जो बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने ऋचा चड्ढा को ट्रोल कर दिया. अब इस पूरे मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कूद गए हैं. उन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट की आलोचना की है. साथ ही भारतीय सेना की तारीफ की है. 

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऋचा चड्ढा के कटाक्ष वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह देखकर दुख होता है. हमें कभी भी अपनी सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना POK को वापस लेने के लिए तैयार है और उसे सिर्फ सरकार के आदेश का इंतजार है. इसी बयान को कोट करते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा....'गलवान हाय कह रहा है'...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया की दुनिया में काफी मुखर रहने वाली ऋचा चड्ढा को अंदाजा तक नहीं था कि लोग उनकी क्या गत बनाएंगे. वरना शायद वह इस तरह का ट्वीट करने से पहले हजार बार सोचतीं. सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा की इस पोस्ट को देखते ही लोग भड़क उठे. कइयों ने उनके इस पोस्ट को "शर्मनाक और अपमानजनक" बताया. काफी विरोध के बाद को न केवल अपनी ट्वीट डिलीट करना पड़ा बल्कि ऐसे ट्वीट के लिए उन्होंने सभी लोगों से माफी मांगी.