
अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रजनीकांत-अक्षय की फिल्म है '2.0'
निगेटिव किरदार में हैं अक्षय
अप्रैल में रिलीज होने की उम्मीद
बाहुबली की राह पर अक्षय-रजनीकांत की ‘2.0’, रिलीज डेट हो गई है फिक्स
रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की रिलीज डेट आ चुकी है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म 26 जनवरी पर रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट दिसंबर में आ गई थी. फिल्म 14 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है. यह देश की अब तक की सबसे महंगी 3डी फिल्म है. फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और इसमें रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं. फिल्म में ए.आर. रहमान का म्यूजिक है. फिल्म से जुड़ी रिलीज में कहा गया है कि फिल्म को लेकर अंतिम तैयारियां जोरो पर हैं और ‘2.0’ को तय समय पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है.
2.0 poster: अक्षय कुमार का यह खतरनाक लुक देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे...A new still of @superstarrajini and @akshaykumar from #2Point0 pic.twitter.com/78f6arUsHA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 3, 2018
रजनीकांत की ‘2.0’ का बजट 400 करोड़ का है. इतने भारी बजट वाली ये पहली एशियाई फिल्म बताई जा रही है. इसे वर्ल्डवाइड 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे. बता दें कि जितने बजट में कई फिल्में बन जाती हैं, उतना पैसा सिर्फ इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर खर्च किया गया है.
जानकारी के अनुसार नवंबर-दिसंबर माह के आस-पास इस ग्रैंड इवेंट पर कुल 15 करोड़ रुपए का खर्च आया था. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में आयोजित हुए इस म्यूजिक लॉन्च प्रोग्राम में रजनीकांत, अक्षय कुमार, ए आर रहमान समेत फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी.
VIDEO: तीन साल के अंदर चुनावी वादे पूरे नहीं करने पर इस्तीफ़ा दे देंगे रजनीकांत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं