'अखंडा' के एक्टर की नई फिल्म का ऐलान, 'भगवंत केसरी' का पोस्टर देख फैन्स बोले- बलैया बाबू ऑन फायर

एनबीके यानी नाता सिंघम नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा'ने जबरदस्त धूम मचाई थी. फिल्म के एक्शन ने फैन्स का जमकर दिल जीता. उनकी अगली फिल्म 'भगवंत केसरी' का पोस्टर रिलीज हो गया है.

'अखंडा' के एक्टर की नई फिल्म का ऐलान, 'भगवंत केसरी' का पोस्टर देख फैन्स बोले- बलैया बाबू ऑन फायर

अखंडा एक्टर एनबीके की नई फिल्म 'भगवंत केसरी' का पोस्टर रिलीज

नई दिल्ली:

गॉड ऑफ मासेस के नाम से मशहूर नाता सिंघम नंदामुरी बालकृष्ण उर्फ एनबीके की अगली फिल्म एनबीके 108 का ऐलान हो गया है. इस फिल्म का नाम 'भगवंत केसरी' है और इसको अनिल रविपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके टाइटल के साथ पंच लाइन के तौर पर लिखा गया है कि 'आई डोन्ट केयर', इस तरह समझा जा सकता है कि एनबीके एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं और एक्शन की भरपूर डोज अपने फैन्स को देंगे. वैसे भी एनबीके को उनकी फिल्म अखंडा के लिए पहचाना जाता है.

बालकृष्ण सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं और उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी एकदम अलग है. वह भूरे रंग का कुर्ता और गले में स्टोल के साथ फॉर्मल पैंट है. हम उसके हाथों में एक कंगन और एक घड़ी देख सकते हैं. अपने घुटने पर बैठकर, बालकृष्ण पूरे गुस्से में जमीन में हथियार गाड़कर बैठे हैं.

अनिल रविपुडी फिल्म में बालकृष्ण को पहले कभी न देखे गए गेट-अप और चरित्र में प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल की तरह पोस्टर भी हमारा ध्यान खींचता है. फिल्म के निर्माताओं ने प्रचार का भी जोरदार तरीक अपनाया है. उन्होंने एक अनोखे तरीके से शीर्षक पोस्टर को रिलीज किया. टाइटल पोस्टरों के 108 होर्डिंग 108 स्थानों पर लगाए गए हैं. यही नहीं बालकृष्ण के जन्मदिन यानी 10 जून को भी फैन्स को एक सरप्राइज दिया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

काजल अग्रवाल फिल्म में लीड रोल में हैं और श्रीलीला भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी. बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल फिल्म के साथ टॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है. एस थमन फिल्म का म्यूजिक देंगे. फिल्म का एक्शन वी वेंकट कोरियोग्राफ करेंगे. फिल्म की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है और 'भगवंत केसरी' दशहरा पर रिलीज होगी.