विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

शाहरुख खान से ऐश्वर्या-कैटरीना तक, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड पार्टी में शामिल सेलेब्स

शाहरुख खान यहां पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे. ऐश्वर्या राय बच्चन को बेटी आराध्या बच्चन के साथ क्यूटी पोज देते हुए देखा गया.

शाहरुख खान से ऐश्वर्या-कैटरीना तक, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड पार्टी में शामिल सेलेब्स
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में शामिल बॉलीवुड सेलेब्स.
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने 24 मार्च को गोवा में सगाई कर ली है. मुंबई स्थित अंबानी हाउस एंटीलिया में सोमवार रात आकाश और श्लोका मेहता के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ. अंबानी के इस जश्न में बॉलीवुड से लेकर कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज शामिल हुए. शाहरुख खान यहां पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे. ऐश्वर्या राय बच्चन को बेटी आराध्या बच्चन के साथ क्यूटी पोज देते हुए देखा गया. कैटरीना कैफ, करण जौहर, जॉन अब्राहम, जहीर खान, किरण राव, करण जौहर समेत कई सेलेब्स इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंचे. पार्टी में आकाश नेवी ब्लू सूट में दिखे जबकि यह मैटेलिक गाउन श्लोका पर बेहद जच रही थी.

देश के सबसे रईस खानदान की बहू ने सगाई पर पहनी ये ड्रेस, कीमत सिर्फ इतनी

देखें, अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें...
 
srk ndtv

श्लोका-आकाश के साथ शाहरुख खान और करण जौहर.

aishwarya rai bachchan ndtv

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.

katrina kaif

कैटरीना कैफ.

karan johar ndtv

किरण राव और करण जौहर.

zaheer khan sagarika ndtv

जहीर खान और सगारिका.

john ndtv

जॉन अब्राहम.

akash shloka ndtv

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता.

gauri khan

आकाश अंबानी के साथ गौरी खान.


मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी दिसंबर में!

मालूम हो कि 24 मार्च को गोवा में आकाश और श्वेता के प्री-एंगेजमेंट फंक्शन की तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद रविवार को श्लोका अंबानी परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं.
 
akash ambani sagai

गोवा में हुई आकाश-श्लोका की प्री-एंगेजमेंट पार्टी.

 
ambanis ndtv

अंबानी परिवार के साथ श्लोका मेहता.

akash ambani anant ambani shloka mehta

सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंचे आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और अनंत अंबानी.


अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं. जोड़ी की शादी दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है और इस शादी के विभिन्न कार्यक्रम चार पांच दिन चलेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com