विज्ञापन

जब शाहरुख के साथ अजमेर शरीफ दरगाह में हुआ करिश्मा, फकीर बोला- पांच हजार खोए हैं 500 करोड़ कमाएगा...

शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 5000 रुपए अजमेर शरीफ में खोने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

जब शाहरुख के साथ अजमेर शरीफ दरगाह में हुआ करिश्मा, फकीर बोला- पांच हजार खोए हैं 500 करोड़ कमाएगा...
शाहरुख खान को अजमेर शरीफ में फकीर ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. आज वह बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में आते हैं, जिनका नेटवर्थ 7300 करोड़ है. वहीं उनके घर मन्नत की कीमत आज कई करोड़ की है. जबकि किंग खान के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह अपने 5000 रुपए गंवा कर मायूस हो गए थे. लेकिन अजमेर शरीफ में एक फकीर ने SRK से ऐसे करिश्मा की बात कही थी, जिसे सुनकर आज सभी हैरान रह जाएंगे. वहीं कुछ लोग तो कहेंगे- वाकई यह सच हो गया...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी पॉपुलर को स्टार दीपिका पादुकोण के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं होस्ट से कहते हैं, कुछ साल पहले आप दरगाह गए थे और आपकी जेब से कुछ पैसे चोरी हो गए थे. किसी फकीर ने कहा था कि आज तू देख रहा है कुछ पैसों का, लेकिन तेरे पास बहुत सारे पैसे आने वाले हैं. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

इस पर शाहरुख मुस्कुराते हैं और कहते हैं, मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी... उनके लिए दुआ करने के लिए मैं उनके साथ अजमेर शरीफ गया था. तो हम चादर चढ़ाते हैं मन्नत मांगने के लिए... हम चादर को ऐसे लेकर जा रहे थे, तो मम्मी ने पैसे मेरे पास रखवाए थे संभालकर रखने के लिए, पांच हजार रुपए थे तो वो मेरे गुम हो गए. मैं ढूंढने को आया तो एक फकीर बैठे हुए थे वहां. उन्होंने मुझसे पूछा कुछ गुम गया है क्या. तो मैंने कहा जी. उन्होंने कहा, 5 हजार गुमे हैं क्या?

आगे वह कहते हैं, मुझे लगा कि इन्हें कैसे मालूम... उन्होंने कहा यहां आया है दर से खाली हाथ नहीं जाएगा. 5000 गवाए हैं. 500 करोड़ कमाएगा. मुझे कभी कभी इस तरह की बातों पर यकीन नहीं होता. हम सब पढ़े लिखे सोचते हैं ऐसा होता नहीं होगा. लेकिन ये मेरे साथ हुआ है. 

जैसा कि आप सभी जानते हैं आज शाहरुख खान किस मकाम पर हैं. जहां साल 2023 में उनकी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ की ब्लॉकबस्टर कमाई अपने नाम की तो वहीं डंकी ने हिट फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई. वहीं अपकमिंग फिल्म किंग की भी चर्चा जोरों पर है, जिसमें वह बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com