आयुष्मान भारत लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ होने पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अजय देवगन का यूं आया रिप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत लाभदाताओं की संख्या एक करोड़ होने पर ट्वीट किया है. जिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने रिप्लाई किया है.

आयुष्मान भारत लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ होने पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, अजय देवगन का यूं आया रिप्लाई

अजय देवगन ने पीएम मोदी के ट्वीट पर किया रिप्लाई

खास बातें

  • आयुष्मान भारत के लाभार्थी हुए एक करोड़
  • पीएम मोदी ने किया ट्वीट
  • अजय देवगन का यूं आया जवाब
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ होने पर ट्वीट किया है. पीएम मोदी (PM Modi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट किया है, और उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, 'इस बात से हर भारतीय को गर्व महसूस होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ पहुंच गई है. दो साल से भी कम समय में, इस पहल ने कई जिंदगियों पर सकारात्मक असर डाला है. मैं लाभ हासिल करने वाले लोगों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. मैं उनकी अच्छी सेहत की कामना भी करता हूं.'

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने रिप्लाई किया और उन्होंने लिखा, 'दुनिया का सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) ने एक करोड़ लाभार्थियों का लैंडमार्क क्रॉस कर लिया है. दो साल में एक बहुत बड़ी उपलब्धि. इस उपलब्धि पर मैं पीएम मोदीजी को बधाई देता हूं. एक सेहतमंद राष्ट्र ही मजबूत राष्ट्र होता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह अजय देवगन (Ajay Devgn) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है. बता दें कि फिलहाल देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. अभी तक भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.