
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी हाथ आजमाने वाले हैं? खबरें आ रही हैं कि शाहरुख अपना ओटीटी प्लेटफार्म एसआरके प्लस लेकर आ रहे हैं. इस खबर पर कई सितारों ने रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का भी रिएक्शन सामने आया है, जो उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है. लेकिन इसके साथ ही कई तरह के सस्पेंस भी बरकरार हैं. लेकिन शाहरुख खान और दिग्गज सितारों के बीच सोशल मीडिया पर दिलचस्प बातचीत जरूर चल रही है.
Sorry @iamsrk pehle bata dete, Rudra SRK+ pe hi release karta ????
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2022
Ab #ThodaRukShahRukh pic.twitter.com/ly4pEqjE0e
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सॉरी, शाहरुख, पहले बता देते तो रुद्र एसआरके प्लस पर ही रिलीज करता, अब थोड़ा रुक शाहरुख.' दरअसल, इस ट्वीट के साथ अजय देवगन ने शाहरुख खान का डिज्नी हॉटस्टार के साथ किया गया एक ऐड भी शेयर किया है, जिसमें शाहरुख के साथ अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं. ऐड में देखा जा सकता है, टीवी पर शाहरुख के ओटीटी प्लेटफार्म का ऐलान हो रहा होता है, इस दौरान अनुराग बताते हैं हॉटस्टार के पास सुपरहिट वेब सीरीज रुद्र है. धमाकेदार कहानियों के साथ हॉट स्टार पर आईपीएल भी है. ऐसे में शाहरुख मायूस नजर आते हैं. लेकिन शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया है और पूछा है, तो सीजन 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नहीं एसआरके प्लस पे होगा...पक्का?
Toh… Season 2 Disney+ Hotstar pe nahin, SRK+ pe hoga…. Pukka? https://t.co/MqYXUYvrvP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 16, 2022
बता दें कि शाहरुख खान ने भी हाल ही में एक ट्वीट कर एसआरके प्लस का पोस्टर शेयर किया था. हालांकि अब ये साफ हो गया है कि उन्होंने डिजनी हॉटस्टार के साथ ये ऐड किया है. शाहरुख भविष्य में अपना ओटीटी प्लेटफार्म लेकर आते हैं या नहीं ये तो आने वाले समय ही बताएगा, फिलहाल वो डिज्नी हॉटस्टार को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. इधर शाहरुख के पोस्ट के बाद उन्हें दी जा रहीं बधाइयों का तांता भी लग गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं