बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और फैशन के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) आए दिनों अपने लेटेस्ट पोस्ट और वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐश्वर्या ने साल 1994 में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद से ही उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल तो वे इन दिनों पेरिस फैशन वीक के चलते खूब वाहवाही लूट रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स भी उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
पति और बेटी के साथ पेरिस में स्पॉट हुईं ऐश्वर्या
वहीं हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) भी पेरिस में स्पॉट हुए हैं. इनके साथ ही लॉरियल ईवेंट की तस्वीरें भी सामने आईं हैं जहां ऐश्वर्या स्टेज पर खड़ी नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के इस सूट में देवदास एक्ट्रेस इंडियन ब्यूटी लग रही हैं. ऐश की ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी ऐश
ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी तमिल फिल्म को लेकर खास लाइमलाइट में हैं. वे अब 'Ponniyin Selvan' में नजर आएंगी. इसके अलावा वे अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' में भी दिखाई देंगी. आखिरी बार उन्हें 'फन्ने खान' में देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं