विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

गुजारिश फिल्म के गाने पर डांस ही नहीं सिंगिंग से ऐश्वर्या राय ने बांधा ऐसा समां, सामने आया वीडियो तो फैंस दे बैठे दिल

आमतौर पर जब ऐश्वर्या राय किसी प्रोग्राम या पब्लिक एपियरेंस में नजर आती हैं तो बहुत शांत और ग्रेसफुली खुद को कैरी करती हैं. मस्ती में झूमते गाते वो कम ही नजर आती हैं. लेकिन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो अलग ही अंदाज में दिखाई दीं.

गुजारिश फिल्म के गाने पर डांस ही नहीं सिंगिंग से ऐश्वर्या राय ने बांधा ऐसा समां, सामने आया वीडियो तो फैंस दे बैठे दिल
ऐश्वर्या राय ने गया गाना वायरल हो रहा है थ्रोबैक वीडियो
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट, परीणिति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर – ये वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें आपने कई बार गाना गाते हुए सुना है. ये जितनी उम्दा एक्ट्रेसेस हैं उतनी ही बढ़िया सिंगर भी हैं. प्रियंका चोपड़ा तो इस मामले में कई गुना आगे निकल चुकी हैं. और, इंटरनेशनल लेवल पर अपनी सिंगिंग से नाम कमा चुकी हैं. इस मामले में एक और मिस वर्ल्ड पीछे नहीं हैं. ये मिस वर्ल्ड हैं ऐश्वर्या राय जो खूबसूरती में बेमिसाल हैं, एक्टिंग में लाजवाब हैं. और सिंगिंग में भी वो किसी से कम नहीं हैं. अगर आपने कभी उनका सिंगिंग टैलेंट न देखा हो तो अब देख लीजिए. 

ऐश्वर्या ने गाया गाना

आमतौर पर जब ऐश्वर्या राय किसी प्रोग्राम या पब्लिक एपियरेंस में नजर आती हैं तो बहुत शांत और ग्रेसफुली खुद को कैरी करती हैं. मस्ती में झूमते गाते वो कम ही नजर आती हैं. लेकिन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो अलग ही अंदाज में दिखाई दीं. इस फंक्शन में वो स्टेज पर खड़ी होकर गुजारिश फिल्म का उड़ी आंखों से उड़ी गाना गाते हुए दिखाई दीं.

स्टेज पर उनके साथ संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे. भंसाली भी उनके साथ सुर से सुर मिला रहे थे. ये दोनों अपनी फिल्म के गाने को गाने में मशगूल थे. उसी दौरान ऋतिक रोशन ने भी दोनों को ज्वाइन कर लिया. और, फिल्म के तीनों अहम लोगों ने मिलकर  सुर से सुर मिलाए.

गुजारिश फिल्म में साथ आए ऐश और ऋतिक

संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन ने  साथ में काम किया है. इसके अलावा ये दोनों जोधा अकबर और धूम वन में भी साथ काम कर चुके हैं. ये बात अलग है कि गुजारिश फिल्म को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला. जितना इस जोड़ी की दूसरी मूवीज को मिला था. हालांकि गुजारिश में भी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के काम की बहुत तारीफ हुई थी. और फिल्म के कुछ गाने भी बहुत हिट हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com