
ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में एक फैमिली वेडिंग में पहुंचीं थीं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस खूबसूरत रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है. इसके अलावा एक और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है. यह उनकी तलाक के खबरों के बीच पति अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ है, जो तेजी से वायरल हो रही है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
रेडिट यूजर द्वारा शेयर की गई फोटो में अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या अपनी करीबी फैमिली मेंबर्स के साथ कैमरा की ओर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं स्टार कपल साथ खड़े होकर स्माइल करते दिख रहे हैं. जबकि आराध्या सबसे आगे जमीन पर बैठी हुई पोज देती दिख रही हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी. वहीं 2011 में कपल की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ. वहीं पिछले कुछ समय से स्टार कपल की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक ना होने की खबरें जोरों पर है.

यह तब शुरू हुआ जब एक सेलेब्रिटी वेडिंग में कपल ने अलग अलग शिरकत की थी. वहीं ऐश्वर्या को कई बार बेटी आराध्या के साथ अकेले देखा गया. हालांकि बेटी के स्कूल फंक्शन में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय और उनकी मां के साथ शामिल होते देखा गया था. वहीं न्यू ईयर वेकेशन पर भी तीनों साथ में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं