विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

एक ही रंग के कपड़े पहने दिखे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, आप भी कहेंगे नई तस्वीरें देखकर अच्छा लगा

आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा.

एक ही रंग के कपड़े पहने दिखे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, आप भी कहेंगे नई तस्वीरें देखकर अच्छा लगा
मैचिंग कपड़ों में दिखे ऐश्वर्या और अभिषेक
Social Media
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में शामिल हुए. इस शानदार पार्टी से कपल की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. शादी की पार्टी में दोनों ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए थे. एक तस्वीर में कपल को नए शादीशुदा जोड़े कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया और उनके पूरे परिवार के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या और अभिषेक खुशी से झूमते हुए पार्टी में आशुतोष को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. शादी में जया बच्चन भी शामिल हुईं और कपल के साथ खिंचवाई तस्वीरें.

आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक

आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक

तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक शादी के रिसेप्शन में इस्कॉन के हरिनाम दास से मिलते हुए भी दिखाई दिए. तस्वीरों में अभिषेक हाथ जोड़कर उनसे मिलते हैं जबकि ऐश्वर्या उनके बगल में खड़ी हैं. इस पार्टी के लिए ऐश्वर्या ने एक सुंदर कढ़ाई वाले आइवरी एथनिक सूट पहना था. इसके साथ मैचिंग पोटली बैग था. अभिषेक ने आइवरी बंदगला सेट में उनका पूरा साथ दिया.

आशुतोष गोवारिकर से मिलते ऐश्वर्या और अभिषेक

आशुतोष गोवारिकर से मिलते ऐश्वर्या और अभिषेक

इस कपल के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, अनुपम खेर, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े और दूसरे बॉलीवुड के कई सितारे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. कोणार्क की शादी का जश्न 28 फरवरी को ट्रेडिशनल हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ. इसके बाद 1 मार्च को सितारों से सजी संगीत पार्टी हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com