Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Photo Viral: बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें बीते कई समय से सुर्खियों में हैं. हालांकि कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं कई मौकों पर दोनों अलग अलग ही नजर आए हैं. इसी बीच दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिनमें कपल साथ में नजर आ रहा है. वहीं फोटो देखकर फैंस का कहना है कि शुक्र है दोनों के बीच सब ठीक है.
दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी मां बृंदा राय उनके साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. कपल के लुक की बात करें तो दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और कैमरे की तरफ स्माइल देते हुए दिख रहे हैं.
इस पोस्ट के साथ प्रोड्यूसर ने कैप्शन में लिखा, इतनी प्रेमपूर्ण गर्माहट. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. इस फोटो के अलावा एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ एक सेल्फी शेयर की है. वहीं दूसरी फोटो में वह हम दिल दे चुके सनम एक्ट्रेस के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें, इन दिनों उनकी और ऐश्वर्या राय बच्चन की सेपरेशन की खबरें जोरों पर हैं, जिसकी शुरूआत एक हाई प्रोफाइल वेडिंग में अलग अलग एंट्री करने पर हुई थी. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाम से बच्चन सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की अफवाहों को हवा मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं