जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जानें को लेकर देशभर से खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कहीं लोग सरकार के इस फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग इस फैसले पर आपत्ति जता रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के भी कई कलाकारों ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है. हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने धारा 370 हटाए जाने को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'जिनके भी कश्मीर को लेकर विचार है. मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहती हूं कि उन्हें कश्मीरियों (पंडितों और मुश्लिमों) के जीवन, रक्तपात और नुकसान का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है.'
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में नजर आए शाहरुख खान, कहा- मैं हिट फिल्में नहीं...
Every1 with opinions on #Kashmir.I humbly say this-you have no idea of the life,bloodshed & loss of Kashmiris(Pandits&Muslims)
— Huma Qureshi (@humasqureshi) August 7, 2019
Pls refrain from irresponsible commentary.There are people - women,children,old&sick people.Put urself in their shoes at this very moment & be sensitive
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने आगे कहा, 'कृपया गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी ना करें. वहां पर आदमी, औरत, बच्चें और बूढे़ हैं. इस समय उनकी जगह खुद को रखकर देखें और संवेदनशील बने.' हुमा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. हाल ही में हुमा के भाई शाकिब सलीम (Saqib Saleem) ने भी धारा 370 को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था,'अगर मुझे कोई देशद्रोही समझता है तो समझ ले...'
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बॉलीवुड सिंगर ने साधा निशाना, कहा- सिर्फ चुनिंदा लोगों की ही चिंता है...
May there be no hate in the world. Love n respect to all pic.twitter.com/Fhqf40OoLF
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) August 6, 2019
बता दें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने का बिल गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा और लोकसभा में पेश किया था, जिसके बाद सदन के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हुए, इस बिल को भारी बहुमत के साथ दोनों सदनों से पारित कराया. हालांकि अब नए कानून के तहत धारा 370 का केवल एक खंड जम्मू-कश्मीर पर लागू होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं